पठान का भौकाल….एक सिनेप्लेक्स ने रख दिए एक दिन में 50 शो….?

शाहरुख खान

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। विवादों के बाद लगता है शाहरुख खान की फिल्म पठान और परवान चढ़ गयी है और इसे देखने और दिखाने वालों में भी एक अजब सी होड़ लगी है…… जहां देखने वाले फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए बेताब हैं तो दिखाने वालों के तो कहने ही क्या……. एक सिनेप्लेक्स ने एक ही दिन में 50 शो रख दिए हैं…… अगर कहीं आपको टिकट नहीं मिल रहा तो आप यहां पहले दिन मूवी का मजा ले सकते हैं…… कहां का है यह सिनेप्लेक्स यह भी जान लीजिए। दरअसल पुणे के सीजन्स मॉल में सिनेपॉलिस ने 25 जनवरी को ’पठान’ के लिए 49 शो रखे हैं. पहला शो सुबह 8 बजे से शुरू होगा और आखिरी शो रात 11ः30 बजे का शेड्यूल्ड है. हर 15 मिनट से आधे घंटे के बीच एक शो है. कुछ शो तो सिर्फ़ 10 मिनट के अंतराल पर हैं. यहां 2डी के कुल 44 शो हैं और 4 डी के कुल 5 शो. ऐसे ही 26 जनवरी के दिन सीजन्स मॉल में सिनेपॉलिस ने पूरे 50 शो रखे हैं. सीज़न्स मॉल के अलावा भी पुणे के कई मल्टीप्लेक्सेज में ’पठान’ के तकरीबन 30-30 शोज हैं. ये रही पुणे की बात. अब ज़रा मुंबई आ जाते हैं. यहां भी सिनेपॉलिस ने गर्दा उड़ा रखा है. थाणे के विविआना मॉल ने ’पठान’ के पहले दिन कुल 47 शो रखे हैं. 2डी के कुल 40 और आईमैक्स 2 डी के 7 शो. 26 तारीख को भी कुल 30 शो शेड्यूल्ड हैं. मुंबई में भी पुणे की तरह ही कई सिनेमाज़ ने 20 के ऊपर शोज़ रखे हैं.अब ज़रा दिल्ली की ओर बढ़ते हैं. पीतमपुरा के एनएसपी पैसिफिक मॉल में सिनेपॉलिस ने 25 जनवरी को कुल 28 शो दिखा रहा है. 26 जनवरी को ये संख्या बढ़कर 29 हो गई है. ऐसे कई सारे प्छव्ग् ने भी ’पठान’ के 20 से 22 शोज़ रखे हैं. आप ये सोच सकते हैं कि ’पठान’ के चेन्नई में भी कई जगहों पर 10 से ऊपर शो हैं. मायाजाल मल्टीप्लेक्स में 26 जनवरी को तमिल और हिंदी मिलाकर कुल 18 शो हैं. माने इससे ये कहा जा सकता है कि शाहरुख खान की फ़िल्म का क्रेज तो तगड़ा है. ’पठान’ ने रिलीज़ से पहले एडवांस बुकिंग में धुआं उठा दिया है. विदेशों में तो फिल्म पहले ही मचा रही थी. इंडिया में 18 तारीख से ’पठान’ की छिटपुट एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी. 20 जनवरी से मामला फुल फ्लेज़्ड तरीके से चालू हो गया. हर जगह से हाउसफुल की खबरें आ रही हैं. लोग इस फिल्म की फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकटें किसी भी कीमत पर खरीदने के लिए तैयार हैं. टिकट प्राइस 2100 रुपए तक जा चुकी है. मगर कई जगहों पर इस फिल्म की टिकट 55 रुपए से लेकर 88 रुपए में भी उपलब्ध है. बुक माई शो पर सिर्फ़ 36 घंटे में चार लाख टिकट बिक गए। 

Related Articles