रणबीर ने ली आलिया के लिए शपथ….बोले मैं सभी पतियों को वचन देता हूं कि…..

रणबीर-आलिया

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। इन दिनों बॉलीवुड के युगल रणबीर और आलिया की ही चर्चा आम है… दोनों को विवाह बंधन में बंधे अब चार दिन हो गए हैं लेकिन इंटरनेट से लेकर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बस इन दोनों की ही तस्वीरें तैर रही हैं…..आलिया की दोस्त के इंस्टाग्राम पर एक मजेदार तस्वीर और कैप्शन चर्चा में है जिसमें रणबीर कह रहे हैं मैं सभी ब्राईड्समैन को वचन देता हूं कि …….. यह शपथ उन्होंने आलिया के ली है…. आईए आप भी जानिए इस तस्वीर और मैसेज में क्या है खास। आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की है, जिसमें आलिया रणबीर को गर्ल्सगैंग्स ने पूरी तरह से घेरा हुआ है। तस्वीर में रणबीर-आलिया बेहद खुश नजर आ रहे हैं और के पलों को एंजॉय करते हुए दिख रहे हैं। वहीं, रणबीर कपूर एक तस्वीर में आलिया भट्ट के पति के रूप में शपथ ले रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता ने आलिया के पति के रूप में शपथ लेते हुए कह, मैं रणबीर कपूर आलिया के पति के रूप में, मैं सभी ब्राइड्समेड्स को वचन देता हूं…। उनकी शादी के बाद की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ये ऐसा है, जिसके लिए मैं हमेशा जीना चाहती हूं। ढ़ेर सारी खुशियां और पेट दर्द भरी हंसी, मेरी प्यारी आलिया भट्ट की प्रेम कहानी का सेलिब्रेशन मना रहे हैं। हाल ही में उनकी मेहदी के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें आलिया और रणबीर धमाकेदार डांस करते हुए दिख रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि आलिया रणबीर पिंक कलर की ड्रेस में डांस करती हुई दिख रही हैं, जबकि नीतू कपूर दोनों को देख कर बेहद खुश नजर आ रही हैं। वहीं, तस्वीर में करिश्मा कपूर और करण जौहर भी डांस करते हुए दिख रहे हैं। उनकी ये तस्वीर मेहंदी के फंक्शन की बताई जा रही है। बात अगर आलिया रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो दोनों जल्द ही अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर सुपर पावर शिवा के किरदार में दिखाई देंगे, जबकि आलिया ईशा की मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होगी।

Related Articles