बिच्छू टोटल रिकॉल/कैंसर वाले अपने ही बयान पर घिरे जीतू

जीतू

कैंसर वाले अपने ही बयान पर घिरे जीतू
कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है… प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का यह बयान उनका पीछा नहीं छोड़ रहा। जीतू बुधवार को जबलपुर में थे। वहां भी सवाल उठा तो भाजपा पर ही पलटवार किया। कहा, प्रदेश में भ्रष्टाचार का कैंसर फैला है। कांग्रेस इसे साफ करेगी। भाजपा नेताओं को बेरोजगारी के कैंसर पर बात करनी चाहिए। कोई भी कार्यालय ऐसा नहीं, जहां बिना पैसा लिए काम हो रहा हो। भ्रष्टाचार का ऐसा घिनौना चेहरा कभी नहीं देखा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी थे। 2028 में कांग्रेस सरकार नहीं बनने पर राजनीति से संन्यास के प्रण की खबरें सामने आने के बाद उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा, अगर कांग्रेस सरकार नहीं आई तो उनका राजनीति से मोहभंग हो जाएगा। इस अहंकार की सरकार को तो जाना ही चाहिए। अब नया चम्मच घोटाला सामने आया है। सरकार को मामले की जांच करानी चाहिए।

महाकुंभ रील्स पर भडक़े पंडित प्रदीप मिश्रा
कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने महाकुंभ की वायरल हो रही रील्स को लेकर नाराजगी जताई है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि महाकुंभ में आए संतों का समागम किसी को नहीं दिख रहा है और न ही कोई उसे दिखा रहा है। बस एक सुंदरी, एक माला बेचने वाली और एक इंजीनियर की रील्स दिख रहीं हैं बस..। इनकी रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो सब देख रहे हैं पंं. मिश्रा ने आगे कहा कि कथा प्रवचन किसी ने नहीं देखा..न दिखाया, कई लोग हिंदुत्व को जोड़ने की बात कर रहे हैं। सनातन को जोडऩे की बात कर रहे हैं, ये सब दिखाना चाहिए, लेकिन ये सब कोई नहीं दिखा रहा पूरे कुंभ में एक तो वह सुंदरी आए बैठी है, एक इंजीनियर आए बैठा है, और एक माला बेचने वाली आई है, वो ही सभी को दिख रहा है।

धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी का फैसला अभूतपूर्व: उमा भारती
मप्र सरकार द्वारा धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी के फैसले का पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने स्वागत किया है। उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि मप्र की मोहन यादव सरकार द्वारा धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी अभूतपूर्व निर्णय है। इसके लिए मोहन यादव का अभिनंदन। उन्होंने आगे लिखा है कि दो साल पहले हमारी सरकार द्वारा घोषित की गई शराब नीति बहुत ही जनहितकारी एवं व्यवहारिक थी। हम पूर्ण शराबबंदी की ओर ही बढ़ रहे थे। यह पूर्ण शराबबंदी की दिशा में एक और कदम है। मुख्यमंत्री ने उमा भारती को धन्यवाद देते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ट्वीट करके लिखा है कि प्रदेश के धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इससे न केवल श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान होगा, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा मिलेगी।

हत्या के मामले में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
सागर जिले के खुरई में एक ही परिवार के 3 दलित की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी किया है। उच्चतम न्यायालय ने घटनाक्रम को लेकर जवाब मांगा है। दलित संगठन ने पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद इस मामले को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की गई है। दरअसल, दलित संगठन ने खुरई में हुए हत्याकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका में भूपेंद्र सिंह पर मामले में षड्यंत्र कर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया गया है। याचिका में सीबीआई जांच और केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की भी मांग की गई है। वहीं, घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भूपेंद्र सिंह के करीबियों के हत्या में शामिल होने के भी आरोप लगाए थे।

Related Articles