बिच्छू राउंडअप/ओलंपिक पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत एक साल के लिए निलंबित

  • रवि खरे
अमन सहरावत

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत एक साल के लिए निलंबित
पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को भारतीय कुश्ती महासंघ ने एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। यह कदम उस घटना के बाद उठाया गया जब अमन विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में निर्धारित वजन सीमा से 1.7 किलोग्राम अधिक वजन के साथ पाए गए थे। 57 किलोग्राम वर्ग के इस प्रमुख फ्रीस्टाइल पहलवान को नियमों के अनुसार प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। डब्ल्यूएफआई ने अपने आधिकारिक पत्र में कहा, आपको कारण बताओ नोटिस की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों से निलंबित किया जाता है। कुश्ती महासंघ ने 23 सितंबर 2025 को अमन सहरावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें उनसे इस गलती के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया था। इसके जवाब में अमन ने 29 सितंबर को अपना पक्ष रखा, लेकिन अनुशासन समिति ने उनके उत्तर को असंतोषजनक माना।

कैलिफोर्निया में दिवाली बनी सरकारी छुट्टी, गवर्नर गेविन न्यूसम ने रचा इतिहास
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अब दिवाली आधिकारिक तौर पर राज्य की छुट्टियों की सूची में शामिल हो गई है। मंगलवार को कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने असेंबली बिल 268 पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप दे दिया। इस कानून के तहत अब कैलिफोर्निया के सरकारी कर्मचारी, कम्युनिटी कॉलेज, और सरकारी स्कूल दिवाली पर छुट्टी ले सकेंगे। इसके साथ ही, स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को दिवाली के अर्थ और महत्व पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति भी दी गई है। इस बिल में कहा गया है कि राज्य के कर्मचारी दिवाली के दिन वेतन सहित अवकाश ले सकते हैं। स्कूल और कॉलेज दिवाली के दिन बंद रह सकते हैं। शैक्षणिक संस्थान दिवाली के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। इस फैसले से कैलिफोर्निया में रह रहे करीब 10 लाख दक्षिण एशियाई मूल के लोगों, खासतौर पर भारतीय और भारतीय-अमेरिकी समुदाय में, खुशी की लहर दौड़ गई है।

खुलासा: दो साल पहले जिस फॉर्मूले पर लगी थी रोक, उसी ने ले ली मासूमों की जान
मध्य प्रदेश और राजस्थान में जिस फॉर्मूले पर बने कफ सिरप ने बच्चों की जान ली, उस पर केंद्र सरकार ने दो वर्ष पहले ही छोटे बच्चों को देने पर रोक लगाई थी। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने 18 दिसंबर, 2023 को बाकायदा सभी राज्यों को आदेश जारी किया था कि क्लोरफेनिरामाइन मेलिएट आईपी-2 मिग्रा व फिनाइलफ्राइन एचसीएल आईपी 5 मिग्रा फॉर्मूलेशन को  चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों में इस्तेमाल न किया जाए। केंद्र ने कहा था कि इस फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) वाले सिरप के फायदे कम, नुकसान ज्यादा हैं। इसलिए दवा के लेबल, पैकेज और प्रचार सामग्री पर अनिवार्य रूप से यह चेतावनी छापी जाए कि चार वर्ष तक के बच्चों को यह दवा न दी जाए। फिर भी, मध्य प्रदेश में कम से कम 20 बच्चों की मौत कोल्ड्रिफ सिरप से हुई जो पैरासिटामोल, क्लोरफेनिरामाइन मेलिएट व फिनाइलफ्राइन एचसीएल से मिलकर बना है। इस पर न चेतावनी लिखी पाई गई और न राज्य की ओर से अस्पतालों में जागरूकता के लिए कोई प्रचार सामग्री मिली। सीडीएससीओ के शीर्ष अधिकारी ने कहा, अब सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है, जबकि सभी जानते हैं कि भारत में स्वास्थ्य राज्य सरकार के अधीन है। दवा नियामक प्रक्रिया भी राज्यों के अधीन हैं।

हिमाचल में हादसा: पहाड़ से बस पर गिरीं चट्टानें…,  15 शव निकाले
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच बिलासपुर के मरोतन से घुमारवीं जा रही 32 सीटर निजी बस पर पहाड़ से भारी भरकम चट्टानों के साथ मलबा आ गिरा। मंगलवार शाम को हुए इस हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। भाई-बहन दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इन्हीं बच्चों के परिवार के चार सदस्यों की हादसे में मौत हो गई है। बस में कुल 18 लोग सवार थे। स्थानीय निवासी आठ वर्षीय राहुल लापता है। राहुल की मां बिमला का शव बरामद हो गया है। हादसा बरठीं में भल्लू पुल के पास शुक्र खड्ड किनारे हुआ। पहाड़ी से मलबा गिरने से निजी बस की छत उखडक़र खड्ड के किनारे जा गिरी, जबकि सारा मलबा बस में बैठी सवारियों पर आ गिरा। पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम 6:30 बजे मरोतन से घुमारवीं जा रही बस पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिर गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।

Related Articles