
- रवि खरे
कल आया था भूचाल… आज मकर संक्रांति पर शेयर बाजार हुआ गुलजार
ज देश में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है और इस बीच भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट के सिलसिले पर भी ब्रेक लगा नजर आया। बीते कारोबारी दिन सोमवार को जबरदस्त गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने के कुछ ही मिनटों में करीब 450 अंक उछलकर कारोबार करता नजर आया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गिरावट से उबरते हुए शुरुआती कारोबार में 125 अंक तक उछल गया। मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर शेयर बाजार में बहार देखने को मिल रही है। बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,330.01 के लेवल से मामूली तेजी लेते हुए 76,335.75 पर ओपन हुआ और महज कुछ ही मिनट में ये 450 अंक के आस-पास उछलकर 76,779.49 के स्तर तक पहुंचकर कारोबार करता दिखाई दिया।
90 घंटे काम करो… बयान पर कर्मचारी बोले- आपके फायदे के लिए मरेंगे नहीं
इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन की कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम की सलाह पर उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर ठीक वैसी ही बहस होती दिख रही है, जैसी कि बीते साल 2024 में इंफोसिस को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति के हफ्ते में 70 घंटे काम करने के सुझाव के बाद देखने को मिली थी। अब एसएन सुब्रह्मण्यन के इस प्रपोजल के खिलाफ कर्नाटक आईटी एंप्लाई यूनियन ने बड़ी बात कहते हुए निंदा की है। उनके वायरल वीडियो में वे इस बात पर अफसोस जाहिर करते नजर आ रहे हैं कि एलएंडटी कर्मचारियों को रविवार को काम करने की जरूरत क्यों नहीं है? उनके इस प्रस्ताव की बॉलीवुड से लेकर बिजनेस सेक्टर तक की तमाम हस्तियों ने आलोचना की और अब कर्नाटक आईटी एंप्लाई यूनियन ने एलएंडटी चेयरमैन के 90 घंटे के वर्क वीक के प्रस्ताव पर निशाना साधते हुए कहा कि, हम आपके मुनाफे के लिए मरने के लिए तैयार नहीं हैं। कर्मचारी यूनियन ने इसे सिर्फ लाभ हासिल करने का तरीका करार दिया है।
भोपाल-इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन संभाग में बदलेगा मौसम, 17 जनवरी से फिर बढ़ेगी ठंड
मकर संक्रांति पर मध्यप्रदेश में कोहरे का असर है। भोपाल, ग्वालियर समेत 20 से यादा जिलों में कोहरा छाया हुआ है। वहीं, 15 जनवरी को मावठा गिरेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उजैन संभाग में बारिश हो सकती है। सिस्टम के गुजरने के बाद 17 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ जाएगा। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धामले ने बताया, 14 जनवरी से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर 15 और 16 जनवरी को प्रदेश में देखने को मिलेगा। सिस्टम जैसे ही गुजरेगा, प्रदेश में ठंड का असर फिर से बढ़ जाएगा। 14 जनवरी: भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, मैहर, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। सर्द हवाओं की वजह से सोमवार को पूरा प्रदेश ठिठुर गया। दिन के तापमान में कहीं 2 तो कहीं 5 डिग्री तक की गिरावट हुई। सबसे कम तापमान रायसेन में 17.8 डिग्री दर्ज किया गया।
चार बच्चे पैदा करने पर १ लाख लो , परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने किया ऐलान
मध्य प्रदेश सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने ब्राह्मणों के एक समुदाय के एक सम्मेलन के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि इस समुदाय में चार बच्चे पैदा करने वाले जोड़ों को बोर्ड की ओर से एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। हालांकि, इस घोषणा के तूल पकडऩे के बाद राजोरिया को सफाई देनी पड़ी। सफाई में उन्होंने कहा कि सूबे में ब्राह्मण समुदाय की आबादी बढ़ाने को प्रोत्साहित करने के लिए राय सरकार के स्तर पर कोई भी इनामी योजना शुरू नहीं की गई है। वह अपनी निजी हैसियत से यह इनाम देंगे। अध्यक्ष इंदौर में सनाढ्य ब्राह्मण समुदाय के विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। वायरल वीडियो मे राजोरिया कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि अच्छी पद-प्रतिष्ठा प्राप्त करने के बाद युवा महज एक बच्चा पैदा करके अपने परिवार पर विराम लगा देते हैं और यह मामला बड़ा ही गड़बड़ चल रहा है।