बिच्छू राउंडअप/जालंधर सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट फॉल्ट से 3 मरीजों की मौत

ऑक्सीजन प्लांट
  • रवि खरे

जालंधर सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट फॉल्ट से 3 मरीजों की मौत
लंबे समय से अपनी ढीली कारगुजारी के लिए चर्चा में रहने वाला जालंधर का सिविल अस्पताल इस बार एक बड़े आरोपों से घिर गया है। जालंधर के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती तीन मरीजों की मौत हो गई है, जिसका सारा ठीकरा सिविल अस्पताल प्रशासन पर फौड़ा जा रहा है। अस्पताल में हुई मरीजों की मौत का कारण अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में आई तकनीकी खराबी को माना जा रहा है। मरने वाले मरीजों के परिवार वालों का कहना था कि उनके परिवारिक सदस्यों को ऑक्सीजन मिलनी बंद हो गई, जिसके चलते उनकी मौत हुई है। इस बात की खबर जैसे ही सिविल अस्पताल के डॉक्टरों तक पहुंची, अस्पलाल में हडक़ंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के डॉक्टर व एसएमओ मौके पर पहुंच गए। उनका कहना था कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जंगल के बीच पटरी से उतरी ट्रेन, 3 की मौत और 50 से ज्यादा घायल
जर्मनी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। सिगमारिंगन से उल्म जा रही एक पैसेंजर ट्रेन जंगल के बीच से गुजरते समय पटरी से उतर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए। ट्रेन में करीब 100 लोग सवार थे। जर्मनी देश के समय अनुसार हादसा शाम करीब 6:10 बजे रिडलिंगन शहर के पास हुआ। जर्मन रेल ऑपरेटर डॉयचे बान ने पुष्टि की कि ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है। ऑपरेटर का कहना है कि घटनास्थल पर जांच चल रही है और आसपास के 40 किलोमीटर इलाके में ट्रैफिक रोक दिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जर्मनी के कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान के चलते लैंडस्लाइड की आशंका जताई गई है।

ग्वालियर-चंबल में आज अति भारी बारिश का अलर्ट: ग्वालियर में स्कूलों की छुट्टी
मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। आज सोमवार सुबह से भोपाल में बारिश हो रही है। ग्वालियर में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार,आज ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, निवाड़ी और टीकमगढ़ में अति भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, खंडवा, हरदा, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले रविवार को भोपाल, इंदौर समेत 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर रहा। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बही तो कई डैम ओवरफ्लो हो गए। अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि रविवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव रहा। वहीं, दो ट्रफ की एक्टिविटी भी देखने को मिली। इस वजह से अति भारी या भारी बारिश का दौर बना रहा। अगले 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा यानी जुलाई की विदाई भारी बारिश के साथ होगी। रविवार को शिवपुरी में बदरवास रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे की मिट्टी धंस गई। ग्राम पंचायत सलोन भरका में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत बनी रोड बह गई।

ट्रंप ने ईयू संग किया व्यापार समझौता, 15 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका
अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) रविवार को व्यापार समझौते पर पहुंच गए जिसके तहत अब ईयू के अधिकांश उत्पादों पर अमेरिका में 15 फीसदी टैरिफ लगेगा। वैश्विक व्यापार में लगभग एक तिहाई हिस्सेदारी रखने वाले दो सहयोगियों ने इस समझौते के जरिए बड़े कारोबारी संघर्ष को टाल दिया। समझौते की घोषणा यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच स्कॉटलैंड स्थित गोल्फ रिसॉर्ट में हुई बातचीत बाद हुई। ट्रंप ने वॉन डेर लेयेन के साथ एक घंटे की बैठक के बाद मीडिया से कहा, मुझे लगता है कि यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। लेयेन ने कहा, 15 फीसदी टैरिफ सभी क्षेत्रों में लागू होगा। लेयेन ने कहा, दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच एक व्यापार समझौता हुआ है, और यह बड़ी बात है। यह बहुत बड़ा समझौता है। इससे स्थिरता आएगी। समझौते के तहत ईयू, अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश करेगा और इसके अलावा अमेरिका से ईंधन व सैन्य उपकरणों की खरीद भी करेगा।

Related Articles