बिच्छू राउंडअप/जोरदार उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 550 अंक उछला, निफ्टी 23500 के पार

  • रवि खरे

जोरदार उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 550 अंक उछला, निफ्टी 23500 के पार
घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर एनएसई का निफ्टी 157.95 अंक उछलकर 23,508.35 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरहस बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 551.96 अंक चढक़र 77457.47 के लेवल पर था। बैंक निफ्टी भी 370.25 अंक की तेजी के साथ 50,963.80 पर ट्रेडिंग कर रहा था। सत्र की शुरुआत में निफ्टी पर एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल हैं, जबकि टाइटन कंपनी, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम नुकसान में हैं। प्री-ओपनिंग सत्र में बीएसई और एनएसई सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, सेंसेक्स 500 अंक से अधिक बढक़र 77,456.27 पर और निफ्टी 23,500 को पार कर गया था।
राणा सांगा के अपमान पर भडक़ी करणी सेना सपा सांसद के खिलाफ किया इनाम का ऐलान
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन, मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर टिप्पणी कर के विवादों में फंस गए हैं। रविवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में करणी सेना के सदस्यों ने सपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है। इसके साथ करणी सेना ने रामजी लाल सुमन के खिलाफ इनाम का भी ऐलान किया है। करणी सेना ने घोषणा की है कि सांसद रामजी लाल सुमन के मुंह पर कालिख पोतने और उन्हें जूते मारने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। दरअसल, बीते 21 मार्च को समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में मेवाड़ के शासक राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा था। इसके बाद से ही रामजी लाल सुमन का विरोध हो रहा है। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई नेताओं और संगठनों ने रामजी लाल सुमन के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। सपा की मध्य प्रदेश इकाई ने कार्यालय के बाहर पार्टी के बैनर और पोस्टर को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है।
लालू यादव के बयान पर भडक़ी जेडीयू, कहा- नकल में भी अक्ल चाहिए!
बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले सियासत में माहिर रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। इस बीच, लालू प्रसाद यादव ने रविवार को मोतिहारी में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। लालू यादव ने लोगों से आरजेडी की सरकार बनाने की अपील की और माई बहिन योजना को पूरा करने का वादा किया है। इसे लेकर जेडीयू ने पलटवार किया है। मोतिहारी में लालू यादव के दिए बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, तेजस्वी यादव जी को राजनीतिक पितृदोष लगा हुआ है, वह उबर नहीं पाएंगे। लालू प्रसाद जी, नकल में भी अकल चाहिए! मैंने कहा था- कौन माई का लाल नीतीश कुमार जी को देशद्रोही कह देगा? आप कह रहे कोई माई का लाल तेजस्वी को सीएम बनने से नहीं रोक सकता, तो सुन लीजिए बिहार का हर युवा माई का लाल है, जो लैंड फॉर जॉब घोटाले के आरोपी को ष्टरू बनने से रोकेगा।
कुणाल कामरा ने शिंदे  पर की अभद्र टिप्पणी  मच गया बवाल, अब पुलिस ने दर्ज किया केस
कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी पर महाराष्ट्र की सियासत तल्ख हो गई है। बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब पहुंचे और यहां तोडफ़ोड़ की। कथित तौर पर कुणाल कामरा ने इसी क्लब में एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। वीडियो वायरल होने के बाद शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कामरा ने हाल ही में खार पश्चिम स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब क्लब में आयोजित एक लाइव शो में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। मुंबई पुलिस ने सोमवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कामरा के खिलाफ सोमवार तडक़े भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

Related Articles