बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/पर्यटन ऐसा क्षेत्र है जहां, रोजगार के ज्यादा अवसर बनते हैं: शुक्ल

शुक्ल

पर्यटन ऐसा क्षेत्र है जहां, रोजगार के ज्यादा अवसर बनते हैं: शुक्ल
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जैसे औद्योगिक और हरित क्रांति से देश में विकास हुआ, वैसे ही पर्यटन क्रांति से भी तेज विकास संभव है। उन्होंने कहा कि पर्यटन ऐसा क्षेत्र है जहां सबसे अधिक रोजगार के अवसर बनते हैं। यहां बेरोजगारी और गरीबी नहीं टिकती। मध्यप्रदेश अब पर्यटन निवेश का आकर्षक केंद्र बन गया है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल एक निजी कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार एयर कनेक्टिविटी, अधोसंरचना और ब्रांडिंग पर लगातार काम कर रही है। मध्यप्रदेश की समृद्ध पर्यटन धरोहर को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही हैं। जब पर्यटक प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता, धरोहर, संस्कृति और सुविधाओं से परिचित होंगे, तब पर्यटन क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश पर्यटन की अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है।

किसानों को अब दिन में ही 10 घंटे तक बिजली मिलेगी
ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों को सौर ऊर्जा से बिजली देने के लिए फीडर पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की प्रधानमंत्री कुसुम योजना का विस्तार नवकरणीय ऊर्जा विभाग करेगा। किसानों को पूरे 10 घंटे दिन में बिजली की सप्लाई होगी। कृषि क्षेत्र को जल्द और सस्ती बिजली देने के लिए फीडर पर सौर ऊर्जा संयंत्री की स्थापना होगी। एसीएस सत्रकोणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव में मीडिया से चर्चा में कहा कि अब तक किसानों को 6 घंटे दिन में और 4 घंटे रात में बिजली दी जाती थी। अब सब स्टेशन में व्यवस्था बदलकर 4 घंटे वाली बिजली भी दिन में देंगे। इससे दो फायदे होंगे। दिन में सप्लाई मिलेगी और सस्ती सोलर बिजली लगभग ढाई रुपए प्रति यूनिट पड़ेगी। जबकि रात में बिजली 4 से 5 रुपए में पड़ती है। 10 जून को सूर्य मित्र कृषक फीडर योजना के तहत आयोजन में वित्तीय तकनीक जानकारी दी जाएगी।

45 साल तक के ही बनेंगे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, दलबदलू को मौका नहीं
गुजरात की तर्ज पर मप्र कांग्रेस संगठन में जिलों की कमान युवाओं को सौंपने की तैयारी है। हाल ही में भोपाल दौरे के समय हुई बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेता सहुल गांधी भी इस बारे में निर्देश दे चुके हैं। अब पार्टी तैयारी कर रही है कि 45 साल तक के जिलाध्यक्ष ही मप्र में चुने जाएंगे। यह नियम भी होगा कि जिलाध्यक्ष अगर चुनाव लडऩा चाहें तो उन्हें चुनाव से दो साल पहले इस्तीफा देना होगा। पार्टी के मप्र प्रभारी हरीश चौधरी ने वरिष्ठ नेताओं और 65 ऑब्जर्वर्स के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसमें 45 साल की उम्र का क्राइटेरिया बताया गया। साथ ही कहा कि जिलाध्यक्ष के 6 नाम के पैनल में उन्हें ही रखें जो बीते 5 साल से संगठन में हैं। दलबदलू इसमें शामिल नहीं होंगे। ये ऑब्जर्वर जिलों में जाकर जिला-ब्लॉक अध्यक्षों के नाम तलाशेंगे।

प्लास्टिक, गनमैन और पीए फ्री होगी भाजपा सांसद-विधायकों की ट्रेनिंग
मप्र के भाजपा विधायकों और सांसदों की पचमढ़ी में 14 से 16 जून तक चलने वाली तीन दिवसीय ट्रेनिंग का समापन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। उन्होंने इसकी सहमति दे दी है। बीच के सत्र में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। पार्टी स्तर पर पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बुलाया जाना थी लेकिन वे इन दिनों विदेश दौरे पर रह सकते हैं। इसीलिए राजनाथ सिंह अब समापन वाले दिन विधायकों को टिप्स देंगे। पचमढ़ी में करीब ढाई सौ कमरे बुक किए गए हैं। ग्लेन व्यू होटल में ट्रेनिंग का डोम बनेगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सभी विधायकों-सांसदों को साफ कर दिया गया है कि वे ट्रेनिंग स्थल पर न तो पीए लाएंगे और न ही गनमैन। न ही कोई दूसरा स्टाफ रहेगा। इसके अलावा पूरे कार्यक्रम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह प्लास्टिक फ्री रहे।

Related Articles