आशीष का तंज: पटवारी देखते रह गए, सिंघार महफिल लूट ले गए
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा नव निर्वाचित विधायक को अपने बंगले पर बुलाने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जीत की आड़ में कांग्रेस दो फाड़ हो गई है। पटवारी देखते रह गए और उमंग सिंघार महफिल लूट ले गए। उन्होंने एक्स पर कहा कि विजयपुर की जीत पर श्रेय बटोरने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कई दिनों से तैयारी कर रहे थे। यहां तक की जोरों-शोरों से विजयपुर के विधायक मुकेश मल्होत्रा के भव्य स्वागत का कार्यक्रम भी रखा गया। लेकिन उमंग सिंघार बाजी मार ले गए। पटवारी से पहले सिंघार ने विधायक को बंगले पर बुलाया। इतना ही नहीं मीडिया के सामने मुंह मीठा कराया। सिंघार न तो कांग्रेस कार्यालय गए और न ही जीतू पटवारी के कार्यक्रम का हिस्सा बनें। अपने घर में ही बैठ कर उन्होंने पटवारी के जश्न को बेरंग कर दिया।
नियाज खान बोले- धर्म का काम ब्राह्मणों पर छोड़ देना चाहिए
बयानों से चर्चित रहने वाले मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि धर्म का कार्य केवल और केवल ब्राह्मणों पर छोड़ दिया जाना चाहिए। उन्हें धर्म और अध्यात्म का 4000 साल का अनुभव है। सच्चे ब्राह्मणों का उद्देश्य सभी का कल्याण और जीवों की रक्षा करना है। वे दयालु स्वभाव के होते हैं। अगर हर कोई धर्म का कार्य खुद करने लगे, तो गरीब पुजारी का क्या होगा? एक अन्य पोस्ट में नियाज खान ने ब्राह्मणों के प्रति नफरत के कारणों का जिक्र करते हुए लिखा कि लोग ब्राह्मणों से इसलिए नफरत करते हैं, क्योंकि वे उनके समान नहीं होते। ब्राह्मणों की उच्च बुद्धिमत्ता दूसरों को परेशान करती है। उनके पास कोई बाहरी मदद नहीं होती, फिर भी वे अपने तेज दिमाग से सफल होते हैं। ब्राह्मणों ने अपनी योग्यता को चार हजार वर्षों से साबित किया है, और इसी वजह से लोग उनसे जलते हैं। यह पहली बार नहीं है, जब नियाज खान ने ऐसे बयान दिए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुस्लिम महिलाओं के लिए बनाए गए कानून की सराहना करते हुए लिखा था कि यह कानून उन्हें एक ऐसा तोहफा देता है, जो उन्हें हजारों सालों में कभी नहीं मिला।
रेप केस के आरोपी भोपाल के डिप्टी कलेक्टर गायब !
रेप केस के आरोपी भोपाल के कलेक्टर राजेश सोरते ने 30 नवंबर तक छुट्टी का आवेदन दिया है। इसके बाद वे ऑफिस आएंगे या नहीं? इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आगे छुट्टी का आवेदन भी नहीं दिया है। दूसरी तरफ उनका चैंबर रोज खुलता है, पर कुर्सी खाली ही रहती है। डिप्टी कलेक्टर सोरते के विरुद्ध राजगढ़ जिले के पचोर थाने में 14 नवंबर को रेप के आरोप में केस दर्ज हो चुका है। एक महिला ने 25 अक्टूबर को सोरते के विरुद्ध शिकायत की थी। पुलिस ने मामला जांच में लिया था। 19 दिन बाद भी केस दर्ज नहीं होने पर 14 नवंबर को पीडि़त ने पोर्टल पर ई- एफआईआर दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने से पहले से ही सोरते ऑफिस नहीं आ रहे हैं।
विजयपुर विधायक बोले- मुझे पांच करोड़ रुपए का ऑफर दिया
विजयपुर से नवनिर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनका स्वागत किया। वहीं पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार का भी स्वागत हुआ। विजयपुर चुनाव की कमान उन्हीं के हाथों में थी। मुकेश मल्होत्रा ने विजयपुर में अधिकारियों-कर्मचारियों पर भाजपा का एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगाया। बोले- मुझे भी पैसा लेकर नाम वापस लेने का ऑफर दिया गया था। पहले 2 करोड़ रुपए फिर पांच करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर विजयपुर की तरह बीना में भी चुनाव होते हैं,तो जीत कांग्रेस की ही होगी।