बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/ अपराध में कितने अवसर ढूंढोगे, सरकार ने तो सख्त कार्रवाई कर दी: आशीष

आशीष अग्रवाल

अपराध में कितने अवसर ढूंढोगे, सरकार ने तो सख्त कार्रवाई कर दी: आशीष
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने शिवपुरी घटना पर कांग्रेस की टिप्पणी के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के लिए लिखा कि अपराध में कितने अवसर ढूंढोगे। शिवपुरी में पानी विवाद के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर 4 लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और 4 अपराधियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि धार्मिक जातिवादी रंग देकर कांग्रेसी समाज में वैमनस्य फैलाने की कितनी भी कोशिश कर ले, परंतु सदैव स्मरण में रखे कि मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के लिए कानून सर्वोपरि और न्याय सर्वप्रथम है।
कोई किसी को नहीं हराता, समय और भाग्य बलवान होता है: रावत
विजयपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा में कहा कि सभी ने उनका साथ दिया। यह तो समय और भाग्य का खेल होता है, कब किसको क्या मिल जाए। कोई किसी को नहीं हराता। भाजपा के हर कार्यकर्ता और नेता ने उनका साथ दिया था। रावत ने कहा कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उसी दिन दे दिया था, लेकिन उसी दिन ही वो विदेश चले गए। मुख्यमंत्री जो भी निर्देश देंगे वो मान्य होगा। अभी मंत्री पद को लेकर कोई कार्य नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मुख्यमंत्री आकर इस्तीफा मंजूर कर लेंगे। साथ ही भाजपा को छोडक़र कहीं नहीं जा रहा हूं। संगठन जो भी जिम्मेदारी सौंपेगा, वही संभालूंगा। उनसे सवाल किया कि आखिर सिंधिया प्रचार के लिए क्यों नहीं आए, तो उन्होंने कहा कि सबकी अपनी अपनी व्यस्तता रहती है।
अपराधों पर नियंत्रण में मप्र की कानून व्यवस्था असफल: पटवारी
शिवपुरी जिले के एक गांव में खेत से रास्ता निकालने के विवाद में हुई युवक की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मप्र में अपराधों को रोकने में राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह असफल रही है। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले के इंदरगढ़ गांव में मंगलवार को स्थानीय सरपंच और उसके परिजनों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आठ लोगों पर हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पटवारी ने कहा कि मप्र में आये दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस निरंकुश और स्वेच्छाचारी हो गई है। ऐसे में अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है और अपराधी बेखौफ होकर बड़े से बड़े अपराध करने में हिचक नहीं रहे हैं। पटवारी ने कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं जागी तो कांग्रेस पार्टी सडक़ों पर उतरने के लिए बाध्य होगी।
विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस
सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है पर कांग्रेस ने यह मान लिया है कि वह अब भाजपा की सदस्य हैं। 16 दिसंबर से होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पार्टी उन्हें अपने साथ नहीं बैठाएगी। 15 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के समय बीना में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की उपस्थिति में निर्मला सप्रे के भाजपा में शामिल होने की घोषणा की गई थी। उन्होंने चुनाव में सागर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला के विरुद्ध काम किया। परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दल बदल कानून के अंतर्गत उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए आवेदन भी दिया। इस पर तीन बार नोटिस दिया जा चुका है पर निर्मला सप्रे ने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया है। वह प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक में भी शामिल हो चुकी हैं।

Related Articles