भारत में Aprilia SXR 125 लॉन्च

Aprilia SXR 125

बिच्छू डॉट कॉम। भारत में स्कूटर सेग्मेंट एक नए प्लेयर की एंट्री हुई है। पियाजियो की नई मैक्सी स्कूटर Aprilia SXR 125 की कीमत का खुलासा हो गया है। हालांकि अभी कंपनी ने इस स्कूटर के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कूटर की कीमत 1.16 लाख रुपये तय की गई है। ये नई स्कूटर SXR 160 मॉडल से तकरीबन 9,000 रुपये तक सस्ती है, जिसकी कीमत 1.27 लाख रुपये है। कंपनी पहले ही इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर चुकी है, जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। इसकी बुकिंग के लिए ग्राहकों को 5,000 रुपये की राशि जमा करनी होगी।

दरअसल, ये स्कूटर SXR 160 का ही छोटा वर्जन है, जिसे कंपनी ने पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था। इन दोनों ही स्कूटरों के कंपनी ने स्पोर्टी लुक और डिजाइन दिया है। इस स्कूटर में कंपनी ने 125cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 9.4bhp की पावर और 9.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जहां एक तरफ SXR 160 में कंपनी ने 14 इंच का व्हील दिया है, वहीं इस स्कूटर में 12 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ खास फीचर्स भी दिए हैं, जो इसे और भी बेहतर बनाते हैं। इसमें LCD डैशबोर्ड, बेहतर स्पेस वाला सीट स्टोरेज, फ्रंट स्टोरेज कंपार्टमेंट, 7 लीटर का फ्यूल टैंक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Related Articles