बिच्छू डॉट कॉम। साल का अंतिम साया सोमवार को रहा। शहर से लेकर देहात तक शादियां हुईं। मंगलवार से खरमास शुरू हो रहा है। खरमास के दौरान आगामी एक महीने तक यानी 14 जनवरी तक कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जा सकेगा। चातुर्मास की तरह खरमास में भी कोई मांगलिक यानी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
कब लगता है खरमास
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि सूर्य जब गुरु की राशि धनु में प्रवेश करता है तब खरमास का योग बनता है। मान्यता है कि सूर्य के कारण बृहस्पति निस्तेज हो जाते हैं और फिर सूर्य के गुरु की राशि में प्रवेश करने से शुभ कार्यों पर प्रतिबंध लग जाता है। प्रत्येक वर्ष दो बार मलमास या खरमास लगता है। इसके तहत पहला धनुर्मास और दूसरा मीन मास होता है।
मांगलिक कार्य पर रहती है रोक
चातुर्मास की तरह खरमास या मलमास में मांगलिक कार्यों पर रोक रहती है। इस दौरान शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्कार, नामकरण व यज्ञोपवीत आदि मांगलिक कार्य नहीं होते। अगले साल 14 जनवरी को सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ खरमास समाप्त हो जाएगा और फिर से शादी-विवाह जैसे शुभ कार्य शुरू होंगे।
खरमास के बाद शुरू होंगे मुहूर्त
जनवरी – 20, 27 और 28
फरवरी – 6, 11, 18, 21, 25 और 27
मार्च – 4 व 9
अप्रैल – 14, 17, 21 और 22
मई – 11, 12, 18, 20 और 25
जून – 16, 10,12 15, 16
जुलाई – 3, 6, 8, 10, 11 और 14