विदाई के समय करें ये छोटा सा काम ससुराल में बेटी करेगी राज

अपनी बेटी की शादी के दौरान मां-बाप जितने ज्यादा खुश रहते हैं, उनके मन में उतनी चिंता भी चल रही होती है। बेटी की विदाई का पल आते ही पूरा घर उदास हो जाता है। सभी की आंखें घर की लाड़ली को विदा करते समय नम हो जाती हैं। माता पिता का दिल यही सोचकर बैठने लगता है कि नए घर में बेटी को सुख मिलेगा या नहीं। आप अपनी इस चिंता को पूरी तरह से दूर तो नहीं कर सकते हैं मगर कुछ उपायों की मदद से स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि बेटी को ससुराल में सुख मिले तो आप कुछ उपाय अपना सकते हैं।

  • विवाह के बाद कन्या जब पहली बार अपने ससुराल जा रही हो तब उसे हल्दी की साथ गांठे दे दें। इसे विवाहिता पीले कपड़े में लपेटकर अपनी अलमारी में रख लेगी। इससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है और साथ ही ससुराल पक्ष में उसका मान सम्मान बना रहता है।
  • शादी के बाद वधु सात साबुत हल्दी की गांठें, पीतल का टुकड़ा और थोड़ा सा गुड़ लेकर अपने ससुराल के दरवाजे पर डाल दे तो पति के घर में मान सम्मान बढ़ता है।
  • कन्या की विदाई के समय एक लोटे में गंगाजल, जरा सी हल्दी और एक तांबे का सिक्का कन्या के सिर पर से सात बार उतारकर किसी सुनसान जगह पर फेंक दें। इस उपाय से नववधु अपने ससुराल में हमेशा खुश रहेगी।
  • विवाह के बाद कन्या जब पहली बार ससुराल जा रही हो तब मां उसे चार तांबे की कीले उधार के रूप में दे दे। कन्या इन कीलों को अपने सोने वाले बेड के चारों पायों में लगा दें। इससे पति पत्नी के बीच रिश्ता सुखद बना रहता है।

Related Articles