प्रसिद्धि पाने के लिए अपनाएं यह उपाय

प्रसिद्धि

बिच्छू डॉट कॉम। लोकप्रियता पाने के लिए कई गुणों का होना जरूरी है। समाज में अलग पहचान बनाने के लिए लोग तमाम तरह के प्रयास करते हैं। वास्तु शास्त्र में प्रसिद्धि पाने के लिए कुछ आसान से उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को अपनाने से समाज में अलग मुकाम और प्रतिष्ठा पाई जा सकती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

घर और अपने आसपास की ऊर्जा में सकारात्मक बदलाव लाकर जीवन स्तर को उच्च किया जा सकता है। प्रसिद्धि पाने के लिए प्रतिदिन मां माता दुर्गा की उपासना करें। मां के चरणों में लौंग, चूड़ियां, कपूर, गुड़हल के फुल, सिंदूर और इत्र रखकर मां का ध्यान करें। बुजुर्गों का सम्मान करें। सामाजिक ख्याति प्राप्त करने के लिए सूर्यदेव की उपासना करें। सूर्यदेव को नमन कर पीला वस्त्र और लाल चंदन का दान करें। सदैव सकारात्मक ऊर्जा से युक्त लोगों के पास रहें। घर से बाहर निकलें तो सिंदूर का टीका लगाकर ही निकलें। श्री राधा-कृष्ण परम सुख के सागर हैं। इसलिए इनके चित्र को घर में लगाएं। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होना शुरू हो जाती है। परिवार के सभी सदस्यों का भाग्योदय होता है। सोमवार को घर से बाहर निकलने से पहले शीशे में अपना चेहरा देखकर निकलें। मंगलवार को घर से निकलने से पहले कुछ मीठा खाकर निकलें। बुधवार को हरी धनिया की पत्‍ती खाकर निकलें। गुरुवार को कोई विशेष कार्य से जाना हो तो घर से निकलने से पहले सरसों के कुछ दाने मुंह में डालकर निकलें। शुक्रवार को दूध से बनी चीजों को सेवन करें। शनिवार को आप किसी काम से बाहर निकल रहे हैं तो घी खाकर निकलें। रविवार को विशेष कार्य से जाना हो तो पान का पत्‍ता अपने पास रखकर निकलें। 

Related Articles