बिच्छू राउंडअप/भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए कई रक्षा समझौते राजनाथ सिंह और रिचर्ड माल्र्स रहे मौजूद

  • रवि खरे
भारत-ऑस्ट्रेलिया

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए कई रक्षा समझौते राजनाथ सिंह और रिचर्ड माल्र्स रहे मौजूद
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस की उपस्थिति में प्रमुख रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए है। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे के तहत बीते दिन सिडनी पहुंचे थे। वहीं इस समझौते के बाद ऑस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड माल्र्स ने कहा, मुझे लगता है कि आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हम जो गहरा विश्वास और रणनीतिक तालमेल देख रहे हैं, वह अब दोनों रक्षा बलों के बीच कहीं अधिक गहन परिचालन स्तर की सहभागिता में व्यक्त हो रहा है। हमारे परिचालन कमांडों के बीच स्टाफ वार्ता के संदर्भ में हमने जो समझौता किया है, वह अत्यंत महत्वपूर्ण है… हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। इसके अहम रक्षा समझौते के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने कार्यक्रमों के तहत ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा पहुंचे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील और संयुक्त अभियान प्रमुख वाइस एडमिरल जस्टिन जोन्स ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा स्थित संसद भवन में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड माल्र्स से मुलाकात की।

हमास छोड़ेगा बंधक, पीछे हटेंगे इस्राइली सैनिक, ट्रंप बोले- बनी ऐतिहासिक सहमति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि इस्राइल और हमास ने दो साल से चले आ रहे गाजा संघर्ष को समाप्त करने की उनकी शांति योजना के पहले चरण पर सहमति व्यक्त की है। इस समझौते के तहत कुछ बंधकों और कैदियों की रिहाई तथा लड़ाई रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इसका मतलब है कि सभी बंधक बहुत जल्द रिहा होंगे और इस्राइल अपनी सेनाओं को पहले चरण के तहत सहमति से निर्धारित क्षेत्र में वापस ले जाएगा। सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा। यह एक मजबूत, स्थायी और शाश्वत शांति की दिशा में पहला कदम है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर कहा कि ईश्वर की कृपा से हम सभी को घर लाएंगे। वहीं हमास ने भी स्पष्ट किया कि इस समझौते के तहत इस्राइली सैनिकों की वापसी होगी और मानवीय सहायता के साथ बंधकों और कैदियों का आदान-प्रदान संभव होगा। हमास ने ट्रंप और मध्यस्थों से अनुरोध किया कि इस्राइल इस समझौते के सभी प्रावधानों को बिना किसी देरी के लागू करे।

इंदौर के समीप महू में सडक़ हादसे में चार की मौत, टक्कर के बाद वैन में लगी आग
इंदौर के समीप महू में बुधवार देर रात सडक़ हादस में चार लोगों की मौत हो गई। दो कारों की टक्कर के बाद एक में आग लग गई। उसमे सवार लोग दो लोग जिंदा जल गए, जबकि दो युवकों को गंभीर चोटें आई थीं। उनकी भी मौत हो गई। हादसा महू के नांदेड़ ब्रिज पर हुआ। कार में फंसे दो घायलों को जैसे-तैसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस के अनुसार एक कार तेज स्पीड से महू की तरफ से आ रही थी। ब्रिज पर कार का संतुलन बिगड़ा औरर वह दूसरी तरफ से आ रही वैन से टकरा गई। वैन में गैस किट लगी थी। इस कारण उसमें आग लग गई। कार की टक्कर से वैन में सवार घायलों को निकाला नहीं जा सका। वे वैन में ही जिंदा जल गए। हादसे के बाद मार्ग पर दूसरे वाहनों के चालक मदद के लिए उतरे और पुलिस को सूचना दी। कार में सवार घायलों को निकालने की कोशिश शुरू हो गई, लेकिन ड्रायवर सीट पर बैठे युवक की मौत हो चुकी थी। एक घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। हादसे में मानपुर निवासी पवन सिंव्हल, कमले गुर्जर की मौत हो गई।

कानपुर में मस्जिद के पास खड़ी 2 स्कूटी में भीषण धमाका, 8 घायल…चार की हालत गंभीर
कानपुर के मेस्टन रोड स्थित बिसातखाना बाजार में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे मरकस वाली मस्जिद के निकट दो स्कूटी में जोरदार धमाका हुआ। यह भीड़भाड़ वाला इलाका है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज डेढ़ किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। इस घटना में 8 लोग घायल हुए, जिनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। घटना की जांच के लिए लखनऊ से एटीएस को बुलाया गया है। टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह कहीं तोडफ़ोड़ की साजिश तो नहीं थी। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने शुरुआती जाँच के बाद अवैध पटाखों के स्टोरेज को धमाके की संभावित वजह बताया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर, जेसीपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि विस्फोट दुकानों के बाहर खड़ी दो स्कूटी की डिग्गी में हुआ।

Related Articles