बिच्छूराउंडअप/सैलून में काम करने वाली किशोरी का अपहरण कर रात में किया दुष्कर्म

  • रवि खरे
किशोरी का अपहरण

सैलून में काम करने वाली किशोरी का अपहरण कर रात में किया दुष्कर्म
पंजाब के मोहाली के जीरकपुर में एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ चलती कार में हैवानियत करने का मामला सामने आया है। कार सवार आरोपियों ने मेट्रो मॉल के पास से उसका अपहरण किया। इसके बाद उसको चंडीगढ़ और मोहाली ले गए।  रात को दुष्कर्म करने के बाद उसको सूनसान जगह छोडक़र भाग गए। पुलिस ने किशोरी की मां की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जीरकपुर निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी एक सैलून में काम करती है। 22 जुलाई को सुबह वह सैलून गई थी, लेकिन शाम को घर नहीं लौटी। 23 जुलाई को जब वह घर लौटी तो उसने बताया कि वह डेराबस्सी निवासी अपने दोस्त से मिलने नाडा साहिब गई थी।  यह युवक को एक माह से जानती है। वह उसका अच्छा दोस्त है। 22 जुलाई की शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने दोस्त से मिलकर नाडा साहब से ऑटो में बैठकर डेराबस्सी पहुंची। शाम 6 बजे उसी ऑटो से जीरकपुर मेट्रो मॉल के पास पहुंची।  

छात्रों को अकेलेपन और तनाव से बचाने के लिए आईआईटी खडग़पुर की अनोखी पहल
2025 में चार छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं के बाद आईआईटी खडग़पुर ने एक नई मेंटल हेल्थ और वेलनेस योजना लॉन्च की है, जिसका नाम सेतु है। यह पहल छात्रों के लिए एक मजबूत, समावेशी और छात्र-प्रेरित सहायता प्रणाली तैयार करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। सेतु नाम की इस योजना को इंसान और तकनीक की साझेदारी से उच्च शिक्षा में बदलाव की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। इसे शुक्रवार को संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती ने औपचारिक रूप से लॉन्च किया। संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि यह पहल सिर्फ एक साधारण मेंटल हेल्थ सेवा नहीं है, बल्कि एक ऐसी प्रणाली है जो तकनीक और मानवीय जुड़ाव को एक साथ जोड़ती है। यह प्रणाली छात्रों की जरूरतों को समझते हुए, उनकी मानसिक स्थिति को समय रहते पहचानने और मदद पहुंचाने के लिए तैयार की गई है। ‘सेतु’ शब्द संस्कृत में पुल का प्रतीक है और यहां इसका अर्थ अलगाव से जुड़ाव की ओर, कमजोरी से मजबूती की ओर, परेशानी से सहनशीलता की ओर, दिमाग से दिल की ओर तथा परंपरा से तकनीक की ओर से है । यह सोच संस्थान में मानसिक सेहत को लेकर एक नई दिशा और सोच को दर्शाती है।

हमास को एक और बड़ी चोट, अब इजरायल ने काउंटर-इंटेलिजेंस कमांडर किया ढेर
इजरायल लगातार गाजा पर कहर बरपा रहा है। इस बीच इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) की ओर से दावा किया गया कि उत्तरी गाजा पट्टी में एक हमले में हमास के एक काउंटर-इंटेलिजेंस कमांडर को मारा गया है। दरअसल, शुक्रवार को जारी एक बयान में आईडीएफ की ओर से कहा गया कि हमास के जनरल सिक्योरिटी एपरेटस में काउंटर-इंटेलिजेंस निदेशालय के प्रमुख अमजद मुहम्मद हसन शायर मार गिराया गया है। जानकारी दें कि इजरायली सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि काउंटर-इंटेलिजेंस निदेशालय हमास के वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा करता था। बयान में कहा गया है कि गुरुवार को जमीनी बलों के सहयोग से इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी में दर्जनों सैन्य ठिकानों पर हमला किया।  

थाईलैंड बॉर्डर पर लगातार बरस रहे तोप-गोले, अब तक 27 की मौत,  सीजफायर की मांग
थाईलैंड और कंबोडिया के जारी संघर्ष हर बीतते दिन के साथ और खतरनाक होता दिख रहा है। इस लड़ाई में अभी तक थाईलैंड में 27 लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं कंबोडिया में भी 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। दोनों देशों की लड़ाई में लड़ाकू विमानों, तोप-गोलों और जमीनी सेना का भी इस्तेमाल हो रहा है। इस जारी संघर्ष के बीच थाईलैंड बॉर्डर पर तनाव लगातार बढ़ रहा है।  इन सब के बीच खबर आ रही है कि कंबोडिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद तत्काल सीजफायर की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र में कंबोडिया के राजदूत ने कहा है कि कंबोडिया ने बिना शर्त तत्काल युद्धविराम का अनुरोध किया है, और हम विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का भी आह्वान करते हैं।  वहीं, थाईलैंड ने इस विवाद को सुलझाने के लिए किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को सिरे से खारिज कर दिया है। थाईलैंड ने कहा है कि ये मुद्दा वो द्विपक्षीय बातचीत से ही सुलझा सकता है।

Related Articles