
- रवि खरे
अमीषा पटेल ने दिया ‘गदर 2’ का स्पॉइलर नाराज फैन्स बोले- क्लाइमैक्स भी बता दो
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल कई सालों बाद गदर 2 से वापसी कर रही हैं। फिल्म में एक्ट्रेस, सकीना का रोल प्ले करती दिखेंगी। फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी, जिसके अभी डेढ़ महीने हैं। पर फिल्म को लेकर इतना हाइप दर्शकों के बीच बना हुआ है इसी बीच अमीषा ने भी फइल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी दे डाली है। दरअसल, कुछ दिनों पहले गदर 2 का टीजर रिलीज हुआ था, उसमें तारा सिंह, एक लाल कपड़े में लिपटी डेड बॉडी के पास बैठे नजर आए थे। वह हाथ जोडक़र रोते भी दिखे थे। इस सीन को देखकर कई लोगों ने यह सोच लिया कि फिल्म में सकीना की मौत होने वाली है। ऐसे में वे कुछ परेशान भी नजर आए। पर जब ये सभी चीजें अमीषा को पता चलीं तो उन्होंने अपनी ओर से एक ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि फिल्म में सकीना मरने नहीं वाली है। यह एक बहुत बड़ी स्पॉइलर है। फैन्स ने जब अमीषा का यह ट्वीट देखा तो वे भडक़ उठे। अमीषा की इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा- आप फिल्म के स्पॉइलर्स क्यों दे रही हो? क्लाइमैक्स भी बता दो, जिससे हम थिएटर में फिल्म ही देखने न जाएं।
टीवी से की करियर की शुरुआत, अमिताभ संग भी किया काम
रिया चक्रवर्ती आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। बीते कुछ साल एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किलों भरे रहे हैं, लेकिन अब रिया ‘रोडीज’ के इस सीजन में गैंग लीडर के रूप में नजर आ रही हैं। एक नए प्रोजेक्ट के साथ एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी की भी एक नई शुरुआत की है। रिया चक्रवर्ती का जन्म 1 जुलाई 1992 को कर्नाटक में रहने वाले एक बंगाली परिवार में हुआ था। एक्ट्रेस ने साल 2009 में एमटीवी के एक शो से करियर की शुरुआत की थी। रिया चक्रवर्ती सालों तक एमटीवी के साथ जुड़ी हुई थीं। उन्होंने इस चैनल के लिए कई शोज होस्ट किए थे और फिर साल 2012 में उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘तुनीगा तुनीगा’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। साल 2013 में उन्होंने फिल्म ‘मेरे डैड की मारुती’ से बॉलीवुड डेब्यू किया।
खूब खाती पीती हैं अनन्या, नहीं करती डाइटिंग, बताया खुद को फिट रखने का राज
अनन्या पांडे अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। अटकलों की मानें तो एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि वो कब शादी करने वाली हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि वह कैसे बिना डाइटिंग भी खुद को फिट रखती हैं। अपने काम से ज्यादा एक्ट्रेस अपने डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा है। जब अनन्या से उनके मेंटेन और डाइट के बारे में पूछा गया कि वह खुद को कैसे मेंटेन रखती हैं तो उन्होंने कहा, मैं कम खाती हूं क्योंकि मुझे वर्कआउट करना पसंद नहीं है। हालांकि, कम खाना भी अच्छा नहीं है इसलिए हर किसी को अपने मन भर खाना चाहिए और वह वर्कआउट करना चाहिए जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। वैसे मुझे खूब खाना पसंद है। लेकिन डाइट के लिए कम खाना पड़ता है।