भारत में जल्द लॉन्च होंगे OnePlus Nord N100 और OnePlus Nord N10 5G स्मार्टफोन

OnePlus

बिच्छू डॉट कॉम। भारत में जल्द OnePlus दो बजट रेंज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इन दोनों फोन को कंपनी पिछले साल कुछ ग्लोबल मार्केट में पेश कर चुकी है। हैंडसेट केवल कुछ चुनिंदा बाजारों में बेचे गए हैं। ये फोन OnePlus Nord N100 और OnePlus Nord N10 5G होंगे। वहीं फीचर की बात करें तो वनप्लस अपडेट ट्रैकर टेलीग्राम चैनल के अनुसार, कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड एन 100 और वनप्लस नॉर्ड एन10 5 जी के लिए ऑक्सीजन ओएस बिल्ड जारी किया है। इससे पहले इन दोनों स्मार्टफोन के लिए केवल दो रीजनल सॉफ्टवेयर बिल्ट थे। आइए आपको बताते हैं इस फोन की संभावित फीचर्स के बारे में:

चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus के वनप्लस नॉर्ड एन100 कीमत वहां 233 डॉलर (यानी 17,230 रुपये) है। वहीं वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी को कंपनी ने 429 डॉलर (31,740 रुपये) में लॉन्च किया है। जहां OnePlus Nord N100 एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो सकता है, वहीं OnePlus Nord N10 5G सबसे सस्ता 5जी फोन होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस फोन में 6.49 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। फोन Snapdragon 690 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन में 4,300mAh की बैटरी लगी है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कैमरे की बात करें तो वनप्लस के इस धांसू फोन में 64MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 8MP, 2MP और 2MP डेप्थ सेंसर वाले 4 कैमरे लगे हैं। वहीं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

वनप्लस के इस फोन में 6.52 इंच की HD+ स्क्रीन हो सकती है। फोन में Snapdragon 460 SoC प्रोसेसर लगा है। फोन में 13MP+2MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है और यह USB Type-C चार्जर सपोर्ट के साथ है। 

Related Articles