शिक्षक इतिहास ही नहीं बच्चों का भविष्य भी गढ़ रहे हैं: श्रीमती रश्मि अरूण शमी

रश्मि अरूण शमी

भोपाल। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने बुधवार को भोपाल में कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सीएम राइज विद्यालयों के 3 दिवसीय स्टेप बैक विमर्श कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रीमती शमी ने प्रदेश में शिक्षा के नये सोपान रच रहे सीएम राइज़ विद्यालयों का सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीएम राइज विद्यालयों को अस्तित्व में लाने का आरंभ कलेक्टिव विजनिंग से हुआ। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सीएम राइज विद्यालयों में एक वर्ष में हुए कार्य, उपलब्धियों, चुनौतियों एवं भविष्य की कार्य-योजना पर प्रकाश डाला।
प्रमुख सचिव श्रीमती शमी ने बताया कि प्रथम चरण में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत 274 सीएम राइज विद्यालयों में शिक्षण प्रारंभ हो चुका है। इनमें 53 जिला, 142 तहसील एवं 79 क्लस्टर स्तर के सीएम राइज विद्यालय शामिल हैं। श्रीमती शमी ने बोर्ड परीक्षाओं में सीएम राइज विद्यालयों के बेहतर परिणाम को लेकर गत वर्षों के आंकड़ों के आकलन के साथ भविष्य की कार्य-योजना साझा की। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति की महत्ता पर भी जोर दिया। सीएम राइज विद्यालयों के बेहतर संचालन के लिए शिक्षकों से कहा कि आप सिर्फ इतिहास ही नहीं बच्चों का भविष्य भी गढ़ रहे हैं। तीन दिवसीय विमर्श में सीएम राइज विद्यालयों में विभिन्न सत्र में विगत एक वर्ष में हुए कार्यों की सफलता और कठिनाइयों के विश्लेषण के साथ आगामी कार्य-योजना पर विमर्श किया जायेगा।
आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि सीएम राइज विद्यालयों के सफलतम एक वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में किए गए कार्यों की समीक्षा, उपलब्धियाँ, चुनौतियाँ एक-दूसरे से साझा करना एवं भविष्य की कार्य-योजना बनाना तीन दिवसीय विमर्श का उद्देश्य है। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि बेस्ट प्रेक्टिसेज के हरसंभव कार्यान्वयन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग प्रतिबद्धता से कार्यरत है।
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती शमी ने सीएम राइज विद्यालयों के सफलतम एक वर्ष पूर्ण करने पर सभी संभागों के संयुक्त संचालकों को उपहार एवं स्‍मृति-चिन्‍ह भेंट कर सम्मानित किया।
स्टेप बैक विमर्श कार्यक्रम के प्रथम दिवस सभी संभागों के संयुक्‍त सचालकों ने अपने संभाग के सीएम राइज़ विद्यालयों में बीते वर्ष भर में सम्‍पन्‍न गतिविधियों का प्रस्‍तुतिकरण किया। शाम के सत्र में आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम की टिप्‍स भी प्रचार्यों को दी गई।
कार्यक्रम में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस, लोक शिक्षण संचालनालय के संचालकद्वय श्री के.के. द्विवेदी, श्री डी.एस. कुशवाह सहित अन्‍य वरिष्ठ अधिकारीगण, समस्त संभागों के संयुक्त संचालक एवं प्रथम चरण में प्रारंभ किए गए सभी 274 सीएम राइज़ विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

Related Articles