
जागरेब। युवा सूरज वशिष्ठ ने सीनियर विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण के साथ 60 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन आगे नहीं जा सके जबकि अमन शुरुआती दौर से ही बाहर हो गए। ग्रीको रोमन में अन्य पहलवान एक भी स्कोरिंग मूव नहीं बना सके लेकिन अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और अंडर 20 एशियाई चैंपियन सूरज ने दो मुकाबले जीते। सूरज ने एंजेल टेलेज को 3-1 से हराया और मोलदोवा के विक्टर सियोबानू को 3-1 से मात दी। वह क्वार्टर फाइनल में सर्बिया के जॉर्जिज तिबिलोव से 1-4 से हार गए।
72 किलोवर्ग में अंकित गूलिया क्वालिफिकेशन मुकाबले में कोरिया के योंगहुन नोह से तकनीकी श्रेष्ठता पर हार गए। नोह के क्वार्टर फाइनल में हारने से रेपचेज की उम्मीदें भी खत्म हो गई। नितेश ने 97 किलोवर्ग में क्रोएिशया के फिलिप स्मेटको को 3-2 से हराया, लेकिन दुनिया के नंबर एक ईरान के मोहम्मदहादी सारावी से 0-4 से हार गए। अमन को 77 किलो रेपचेज में यूक्रेन के इहोर बाइचकोव ने तकनीकी श्रेष्ठता पर हराया। इस बार विश्व चैंपियनशिप में अभी तक भारत को एकमात्र पदक अंतिम पंघाल ने महिलाओं के 53 किलोवर्ग में कांस्य जीतकर दिलाया है।
