
नई दिल्ली। यूएस ओपन में महिला एकल का खिताबी मुकाबला बेलारूस की एरिना सबालेंका और अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा के बीच न्यूयॉर्क में खेला गया। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सबालेंका की नजर अपने चौथे ग्रैंड स्लैम खिताब पर थी। अनिसिमोवा अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना चाहती थीं। पहले सेट में कड़े संघर्ष के बाद सबालेंका ने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल किया और अनिसिमोवा को 6-3 से मात दी। इसी के साथ एक रोचक तथ्य ये भी सामने आया कि एरिना सबालेंका ने अब तक अपने तीनों यूएस ओपन फाइनल में पहला सेट जीतकर मुकाबले का आगाज किया। अंत में सबालेंका बीस साबित हुईं और उन्होंने अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया।
दूसरे सेट में भी सलाबेंका अमेरिकी युवा अनिसिमोवा से बीस साबित हुईं। यहां भी उन्होंने 6-3 से मुकाबला जीता और फाइनल मुकाबला सीधे सेट के बाद समाप्त हो गया। जीत के बाद सबालेंका काफी भावुक दिखीं और उन्होंने प्रशंसकों के साथ-साथ अपने परिजनों के बीच इस शानदार जीत का जश्न मनाया।