वूमन आईपीएल होगा मार्च में…….. वॉयकॉम 18 बना प्रायोजक…….951 करोड़ में खरीदे राईट्स

वूमन आईपीएल

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल में फिलहाल पुरुष क्रिकेटरों का ही जलवा अब तक दिखाई देता था लेकिन अब इस साल से महिला आईपीएल का रोमांच भी बरसने वाला है। मार्च से शुरू होने वाले महिला आईपीएल की सफलता की शुरुआत इससे बेहतर क्या हो सकती है कि वॉयकॉम 18 ने इस आयोजन पर विश्वास जताते हुए इसके अधिकार 951 करोड़ रुपए देकर खरीद लिए हैं जय शाह ने ट्वीट कर लिखा “वॉयकॉम 18 को महिला आईपीएल का मीडिया राइट्स जीतने के लिए शुभकामनाएं। आपने बीसीसीआई और बीसीसीआई वुमेन के ऊपर जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने साथ ही लिखा है कि वॉयकॉम 18 ने 951 करोड़ में यह अधिकार खरीदा है, जिसका मतलब है कि प्रति मैच की वैल्यू 7.09 करोड़ रुपये होगी। यह अधिकार अगले 5 सालों 2023-2027 के लिए है। उन्होंने महिला क्रिकेट के लिए इसे शानदार बताया।इतना ही नहीं जय शाह ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने भारत में महिला क्रिकेट की दिशा में उठाए गए बड़े कदम पे-इक्विटी का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि पे- इक्विटी के बाद यह महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम है, जिससे हर उम्र की महिलाओं की भागीदारी आपको बता दें कि 3 जनवरी को बीसीसीआई ने इसके लिए टेंडर जारी किया था। यह बीसीसीआई का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। वुमेन आईपीएल के पहले सीजन में 5 फ्रैंचाइजी टीम होगी। पिछले साल बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल मीटिंग के दौरान वुमेन आईपीएल को हरी झंडी मिली थी।हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह मार्च में खेला जा सकता है।

Related Articles