पत्नी बच्चों के सामने इरफान पठान के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी…सोशल मीडिया पर किया दर्द शेयर….

इरफान पठान

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारतीय क्रिकेट के सितारे इरफान पठान विस्तारा एयरलाईन के रवैये से बेहद दुखी और अपमानित महसूस कर रहे हैं….. पत्नी और बच्चों के सामने एयरलाइंस के कर्मचारियों द्वारा की गयी बदसलूकी से आहत इरफान ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर बयां किया है। भारत के लिए 173 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द शेयर किया। साथ ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग भी की। अगले माह 38 साल के होने वाले पठान ने विस्तारा एयरलाइंस के खिलाफ ट्वीट किया है। दरअसल, इरफान पठान मुंबई से दुबई की अपनी फ्लाइट में सवार हो रहे थे, तभी आरोप है कि विस्तारा के ऑनग्राउंड स्टाफ ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया। इस दौरान इरफान की पत्नी और दोनों बच्चे भी उनके साथ थे, जिसमें एक की उम्र सिर्फ 8 माह की है। इरफान के अनुसार, विस्तारा ने उच्च श्रेणी में टिकट होने के बावजूद इरफान और उनके परिवार की सीटों को डाउनग्रेड कर दिया गया। इरफान ने ट्विटर पर लिखा, आज, मैं विस्तारा फ्लाइट यूके-201 से मुंबई से दुबई की यात्रा कर रहा था। चेक-इन काउंटर पर, मुझे बहुत बुरा अनुभव हुआ, विस्तारा अनजाने में मेरी टिकट श्रेणी को डाउनग्रेड कर रहा था जो कि एक कन्फर्म बुकिंग थी। मुझे इस केस के समाधान के लिए काउंटर पर डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा। मेरे साथ मेरी पत्नी, मेरे 5 साल और 8 महीने के बच्चे को भी इससे गुजरना पड़ा। इरफान ने आगे कहा कि एयरलाइंस का स्टाफ उनके साथ-साथ अन्य यात्रियों के साथ भी काफी अभद्र व्यवहार कर रहा था। उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए ताकि ऐसी घटनाएं न हों। इरफान ने कहा कि एयरलाइंस ने टिकटों की अधिक बिक्री की और फिर यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

Related Articles