आईपीएल 2022: क्यों खामोश है विराट का बल्ला…हर मैच में बना रहे हैं बस 19 रन….

विराट कोहली

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  एक दौर वह भी था जब विराट कोहली का बल्ला अंतरराष्ट्रीय मैचों में आग उगलता था और आईपीएल में तो उनके चौके छक्के ही दिखाई देते थे लेकिन अब सब उल्टा पुल्टा हो रहा है…….. न जाने विराट को किसकी नजर लग गयी है कि न तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बना रहे हैं और आईपीएल में तो उनकी खामोशी उनके चाहने वालों को बेहद परेशान कर रही है….. इस आईपीएल के सात मैचों में विराट ने कुल 119 रन बनाए हैं जो एवरेज हर मैच 19 ही आ रहे हैं। कुछ महीनों पहले तक आरसीबी के साथ-साथ सभी प्रारूपों में टीम इंडिया के कप्तान रहे कोहली का बल्ला इस आईपीएल में काफी शांत नजर आ रहा है। अब तक हुए सात मैचों में उन्होंने सिर्फ 119 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 19.83 का रहा है और उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 48 रन रहा है। इस सत्र में आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाजों में कोहली से कम रन सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए हैं। मैक्सवेल ने 112 रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने कोहली से तीन मैच कम भी खेले हैं। शानदार फार्म में चल रहे फाफ डुप्लेसिस (250) और दिनेश कार्तिक (210) की बात तो छोड़िए, शहबाज अहमद (171) और अनुज रावत (129) जैसे अंजान बल्लेबाज भी इस सत्र में कोहली से ज्यादा रन बना चुके हैं। यही वजह है कि कोहली की असफलता के बावजूद उनकी टीम आरसीबी का प्रदर्शन इस सत्र में अब तक शानदार रहा है और वह पांच मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष दो टीमों में बनी हुई है। कोहली ने पिछले साल आइपीएल के दौरान सत्र के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। माना जा रहा था कि इससे उनके ऊपर से कप्तानी का बोझ हटेगा और वह बतौर बल्लेबाज खुलकर खेल सकेंगे। लेकिन, अभी तक इस सत्र में ऐसा देखने को नहीं मिला है। कोहली अब तक सभी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं, लेकिन शुरुआती सात मैचों में उन्होंने इससे कम रन कभी नहीं बनाए। आइपीएल के शुरुआती दो सत्रों में उन्होंने सात-सात मैचों में क्रमशरू 122 और 123 रन बनाए थे, लेकिन तब वह टीम के प्रमुख बल्लेबाज भी नहीं थे और निचलेक्रम में बल्लेबाजी करने आते थे। हालांकि, कोहली के स्तर को देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वह कब फार्म हासिल कर लें, लेकिन उम्मीद करनी चाहिए कि जल्द ही कोहली का बल्ला फिर से पुरानी रंगत में दिखेगा और वह बड़ी पारियां खेलते नजर आएंगे।

Related Articles