
नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। साउथ अफ्रीका ने भले ही तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराकर एक दिवसीय श्रंृखला अपने नाम कर ली हो पर इस तीसरे वनडे में दीपक चहर ने अपने जादुई प्रर्दशन ने सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। उनके इस प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर दीपक चाहर ने सीमित मौकों में अपनी काबिलियत दिखाई है। उन्हें और अधिक मौके देना चाहूंगा। दीपक चाहर ने 34 गेंदों पर शानदार 54 रन बनाकर मैच की तस्वीर बदल दिया था, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा कि दीपक चाहर ने श्रीलंका में हमारे साथ मिले अवसरों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। उनके पास बल्लेबाजी की अच्छी क्षमता है। हम जानते हैं कि वह गेंद के साथ भी क्या कर सकते हैं। मैंने उन्हें भारत ए में भी देखा है। मुझे पता है कि वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है। इसलिए निश्चित रूप से वह हमें बहुत अधिक विकल्प देता है। उन्होंने कहा कि दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे लोगों का होना अच्छा है। हमने पिछले कुछ मैचों में देखा है कि वे बल्ले से भी योगदान करते हैं। टीम में ऐसे खिलाड़ी का होना जो निचले स्तर पर योगदान दे सकते हैं निश्चित रूप से एक बड़ा अंतर बनाता है। यह हमें अधिक विकल्प देता है। इसलिए, निश्चित रूप से हम दीपक को शार्दुल और बहुत से अन्य लोगों का साथ देना चाहेंगे जो अगले साल या उसके दौरान आगे बढ़ सकते हैं। 2023 में होने वाले विश्व कप की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एकदिवसीय श्रृंखला हमारे लिए आंखें खोलने वाली रही है। हमने बहुत अधिक एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं। यह एकदिवसीय टीम के साथ मेरा पहला कार्यकाल है। यहां तक कि टीम ने भी 2019 विश्व कप के बाद एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं। 2023 तक सफेद गेंद के प्रारूप में काफी क्रिकेट होने वाला है। यह हमारे लिए सीखने और बेहतर होते रहने का एक अच्छा अवसर होने जा रहा है। हम बेहतर होंगे, इसमें कोई शक नहीं है। हम निश्चित रूप से बीच के ओवरों में बल्लेबाजी के साथ बेहतर प्रदर्शन करते हैं। हम खाका समझते हैं। हम जानते हैं कि उस खाके का एक बड़ा हिस्सा आपके टीम के संतुलन पर भी निर्भर करता है।