किसने कहा…भूल जाओ तुम सचिन तेंदुलकर के बेटे हो….और अर्जुन ने जड़ दिया शतक…

अर्जुन तेंदुलकर

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  स्टार किड्स के उपर कितना प्रेशर रहता है इसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते….. ऐसा ही कुछ हाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर में शुमार सचिन तेंदुल्कर के बेटे अर्जुन का भी था….. लेकिन एक वरिष्ठ क्रिकेट कोच की सलाह ने ऐसा कमाल दिखाया कि अर्जुन सब कुछ भूल गया और मैदान में धुआंधार पारी खेलकर डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया….. वे वरिष्ठ क्रिकेटर हैं युवराज के पिता योगराज सिंह और उन्होंने ही सचिन से कहा था कि थोड़े समय के लिए भूल जाओ कि तुम सचिन के बेटे हो…. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में अपना शानदार डेब्यू किया, उन्होंने अपने पहले ही रणजी मैच में शानदार शतक लगाया, अर्जुन का शतक इसलिए भी खास हो गया है क्योंकि उनके पिता सचिन ने भी 34 साल पहले रणजी डेब्यू में शतक लगाया था। लेकिन क्या आपको पता है कि घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में सबसे शानदार डेब्यू किस बल्लेबाज ने किया था। जिसने डेब्यू रिकॉर्ड आपको चौंका देगा। दरअसल, बात रणजी ट्रॉफी के सीजन 2021-22 की है, जहां बिहार के युवा बल्लेबाज साकिबुल गनी ने अपने डेब्यू मैच में ही तिहरा शतक जड़कर क्रिकेट में सनसनी मचा दी थी, गनी ने बिहार के पिछले रणजी मैच से इस टूर्नामेंट में डेब्यू किया था. उस दौरान उनके बल्ले से 405 गेंदों पर 341 रन बनाए थे। जो अब तक सबसे बड़ा रणजी डेब्यू स्कोर है। बिहार के 22 साल के साकिबुल गनी ने मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 2018/19 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी डेब्यू पर हैदराबाद के खिलाफ 267’ रन बनाए थे। गनी से पहले यही सबसे बड़ा रणजी डेब्यू स्कोर था। जिसे जिसे साकिबुल गनी ने तोड़ दिया था। रणजी ट्रॉफी में शानदार तिहरा शतक लगाकर डेब्यू करने वाले बल्लेबाज साकिबुल गनी की तारीफ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी की थी, गनी ने अपनी पारी से उन्हें बहुत प्रभावित किया था, सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उनकी पारी की तारीफ की। उन्होंने 22 साल के गनी को आगे भी ऐसे बल्लेबाजी जारी करने को कहा। सचिन ने लिखा, ‘साकिबुल गनी को उनके डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। इसे जारी रखो।’ खास बात यह है कि सचिन तेंदुलकर उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में शतक लगाया है, अब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी यही कारनामा किया है।

Related Articles