कहां गुम हो गए हैं वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड…जारी हुआ पोस्टर और ढूढ़ने की अपील…..!

किरॉन पोलार्ड

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारत के हाथों पहले दोनों वनडे गंवा चुकी वेस्टइंडीज के कप्तान किरॉन पोलार्ड कहीं गुम हो गए हैं……. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि विंडीज क्रिकेटर ब्रावो कह रहे हैं उन्होंने एक पोस्टर भी जारी करके पोलार्ड को ढूढ़ निकालने की अपील की है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया अजेय बढ़त बना चुकी है। पहले मैच में भारत ने जहां मेहमान टीम को 6 विकेट से धूल चटाई थी, वहीं दूसरा वनडे टीम इंडिया ने 44 रनों से जीता था। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड चोटिल होने की वजह से नहीं खेले पाए थे, जिस वजह से कप्तानी का जिम्मा निकोलस पूरन ने उठाया था पूरन की कप्तानी के दौरान वेस्टइंडीज टीम को कीरोन पोलार्ड की खासा कमी खली। वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को भी लगता है कि उनकी टीम को इस समय पोलार्ड की कमी खल रही है जिस वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में कीरोन पोलार्ड के गुमशुदा होने का पोस्टर जारी किया है। ब्रावो ने पोलार्ड की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें गुमशुदा लिखा है वहीं तस्वीर में यह भी लिखा है कि आखिरी बार वेस्टइंडीज के कप्तान को चहल की जेब में देखा गया था। अगर किसी को भी पोलार्ड के बारे में पता चलता है तो वह वेस्टइंडीज टीम से संपर्क करें। ड्वेन ब्रावो ने पोस्ट में चहल का जिक्र इसलिए किया है क्योंकि इस भारतीय स्पिनर ने कीरोन पोलार्ड को पहले वनडे में गोल्डन डक पर बोल्ड किया था। ब्रावो ने तस्वीर के साथ लिखा यह वास्तव में एक दुखद दिन है। मेरा दोस्त कीरोन पोलार्ड गायब है। दोस्तों अगर आपके पास कोई जानकारी है तो मुझे मैसेज करें या फिर पुलिस में रिपोर्ट करवाएं।

Related Articles