वेंकटेश का दर्द छलका…. हार्दिक पटेल की वजह से मैं वर्ल्ड कप नहीं खेल पाया…

वेंकटेश

नयी दिल्ली /बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर की ओर से खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर का दर्द छलक पड़ा है। वेंकटेश ने कहा है कि मुझे वर्ल्डकप खेलने का अवसर मिलने वाला था लेकिन हार्दिक भाई ने आकर सारा खेल बिगाड़ दिया और मेरा ड्रीम साकार नहीं हो सका।
वेंकटेश ने क्रिकेट नेक्स्ट को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक बड़ा बयान दिया है।
वेंकटेश अय्यर ने कहा कि ‘जब मुझे भारतीय क्रिकेट टीम में बुलाया गया, तो मुझे लगा कि मैं टी20 वलर््ड कप में खेल सकता हूं, लेकिन मैं वहां नहीं था, इससे मुझे बहुत दुख हुआ। आपको बात दें कि आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद वेंकटेश ने टीम इंडिया में जगह बनाई थी, लेकिन वह 9 टी20 और 2 वनडे खेलने के बाद टीम से बाहर हो गए।
वेंकटेश इस वक्त टखने की चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘कौन खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ लंबे समय तक नहीं रहना चाहता है? हालांकि, हार्दिक भाई के वापस आने के मेरे दिमाग में चीजें स्पष्ट हो गई थीं, हर टीम वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट टीम चुनना चाहती है, मैं वहां रहना चाहता था, लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है।’
वेंकटेश अय्यर ने खुलासा करते हुए कहा कि ‘मैं टी20 और वनडे के लिए टीम में हो सकता था, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे चोट लग गई, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि जब मुझे खेलने का मौका मिले, तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं और किसी और चीज की चिंता न करूं।’
वेंकटेश अय्यर ने बताया कि ‘मैंने हमेशा क्रिकेट को एक अवसर के रूप में देखा है, अगर मैं भारतीय टीम के साथ नहीं खेल रहा हूं, तो यह मेरे लिए आईपीएल में खेलने या घरेलू प्रतियोगिताओं में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर है। मेरा काम केवल अपनी प्रक्रिया को सही करना है और चयन की चिंता नहीं करना है।
टीम इंडिया में जगह गंवाने के बाद फिलहाल वेंकटेश मध्य प्रदेश के लिए घरेलू मैदान में वापस आ गए। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार शुरुआत की थी। राजस्थान के खिलाफ पहले ही मैच में वेंकटेश ने 62 रन की शानदार पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने 20 रन देकर छह विकेट भी निकाले थे, इसके बाद अगले तीन मैचों में उन्होंने 57, 42 और 28 का स्कोर किया। फिर वह चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

Related Articles