लगातार हार रही कोलकाता नाइट राइडर्स को टिम साउदी की सलाह…..खिलाड़ी मत बदलना… इंतजार करो…

टिम साउदी

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल मे शाहरुख खान की  फ्रेचाईजी केकेआर लगातार मैच हारने के साथ हर बार बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव कर रही है लेकिन असफलता ही हाथ लग रही है ऐसे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने सलाह दी है कि खिलाड़ी की पोजीशन भले ही बदलो लेकिन किसी को बाहर करने की मत सोचना…. बस फॉर्म में वापसी का इंतजार करो। टिम साउथी ने कहा, यह मुश्किल होता है जब आप जितनी जीत दर्ज करना चाहते हो, उन्हें हासिल नहीं कर पाते। बड़ी नीलामी के बाद हम अब भी अपना सही संयोजन ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। हमने सलामी जोड़ी के लिए कुछ संयोजन इस्तेमाल किए हैं और आइपीएल में कोई बुरे खिलाड़ी नहीं है, ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जिन खिलाड़ियों ने पारी का आगाज किया, वे भी शानदार खिलाड़ी थे। इसलिए यह सिर्फ फार्म हासिल करने की बात है और जो फार्म हासिल कर ले, उसके साथ खेलने की। खिलाड़ियों को बाहर करना और उनकी जगह किसी अन्य को शामिल करना आदर्श स्थिति नहीं है, लेकिन जब आप ज्यादा मैच जीत नहीं रहे होते तो ऐसा होता है।अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पहले पांच मैचों में पारी का आगाज किया, लेकिन इनके असफल रहने पर केकेआर के पिछले चार मैचों में तीन अलग संयोजन का इस्तेमाल किया गया जिसमें सुनील नरेन, आरोन फिंच और सैम बिलिंग्स शामिल थे। आपको बता दें कि केकेआर को गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से हरा दिया था। ये केकेआर का इस लीग में लगातार पांचवीं हार थी और इस हार के साथ ही ये टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। इस टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ तीन मैचों में ही जीत मिली है। 

Related Articles