डेढ़ सौ गेंद में ढाई सैकड़ा…..चौकों छक्कों की बौछार….खिलाड़ी है सूर्य कुमार…..

सूर्यकुमार यादव

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। सूर्यकुमार यादव ने 74वें पुलिस शील्ड टूर्नामेंट के तीन दिवसीय मुकाबले के पहले दिन पारसी जिमखाना  की ओर से खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन  की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में सूर्यकुमार ने स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 152 गेंद पर 249 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 37 चौके और 5 छक्के लगाए. यानी उन्होंने 178 रन बाउंड्री से सिर्फ 42 गेंद पर बना डाले। तीन दिवसीय मैच के पहले दिन सूर्यकुमार यादव के दोहरे शतक की बदौलत टीम ने 90 ओवर में 9 विकेट पर 524 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है. सूर्यकुमार के अलावा आदित्य तारे ने 73, सचिन यादव ने 63 और विक्रांत ने 52 रन की पारी खेली. दूसरी ओर सिद्धेश लाड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर तीन विकेट झटके. एमसीए इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल कराता है. इसमें सभी बड़े खिलाड़ी उतरते रहे हैं. सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2021 अच्छा रहा. उन्हें टीम इंडिया  की ओर इंटरनेशनल मुकाबले में उतरने का मौका मिला. वे टी20 वर्ल्ड कप में भी खेले. इस बीच उन्होंने एक घरेलू मुकाबले में 249 रन की आक्रामक पारी खेलकर नए साल के लिए भी टीम में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. टीम इंडिया अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है. इसके बाद अगले महीने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है. वनडे के लिए अभी टीम का सिलेक्शन होना है. सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिल सकती है. सूर्यकुमार यादव को 2021 में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने वनडे की 3 पारियों में 62 की औसत से 124 रन बनाए हैं. 53 की सबसे बड़ी पारी खेली है. वहीं उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की 9 पारियों में 35 की औसत से 244 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक भी लगाया. उनके ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो वे 173 पारियों में 31 की औसत से 4126 रन बना चुके हैं. 24 अर्धशतक जड़ा है. आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडिंयस  ने उन्हें 8 करोड़ रुपए में रिटेन भी किया है।

Related Articles