आईपीएल में पर्पल कैप की जंग….चहल, रबाडा, हसरंगा के बाद टॉप 5 में पहुंचे स्पीड स्टार उमरान मलिक…

 उमरान मलिक

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल को यूं तो बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है लेकिन अगर कोई गेंदबाज अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को नचा रहा है तो उसका न सिर्फ जिक्र होता रहता है बल्कि वह पर्पल कैप की रेस में भी शामिल हो जाता है। इस बार आईपीएल में चहल सबसे आगे हैं लेकिन एक स्पीड स्टार ने अपना दम दिखाया है और वह इस रेस में चौथे नंबर तक पहुंच गया है उसका नाम है उमरान मलिक……. इसे बुमराह का उत्तराधिकारी कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। पर्पल कैप के लिए वर्तमान में इस सूची में एक बार फिर से राजस्थान के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने जगह बना ली है। अब उनके खाते में 13 मैचों में 24 विकेट हो गए हैं। बैंगलोर के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने दो विकेट लेकर युजवेंद्र चहल की बराबरी की थी। अब उनके खाते में 23 विकेट हो गए हैं। दिल्ली के खिलाफ मैच में 1 विकेट लेकर कगिसो रबाडा ने अपने विकेटों की संख्या 22 कर लिया है और फिलहाल वो तीसरे नंबर पर हैं। पहली बार इस सूची में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने टॉप 4 में जगह बना ली है। मुंबई के खिलाफ मैच में एक बार फिस से उनकी रफ्तार का कहर दिखा और उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर 3 विकेट लिए और अपने विकेटों की संख्या को 21 पहुंचा दिया। उनके इस प्रदर्शन से दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव 5वें नंबर पर खिसक गए हैं। पंजाब के खिलाफ दो विकेट झटकने के बाद अब उनके खाते में 20 विकेट हो गए हैं। आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल छठे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 18 विकेट हासिल किए हैं। 7वें नंबर पर गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। उनके खाते में अब 13 मैचों में 18 विकेट हो गए हैं। 8वें नंबर पर हैदराबाद के यॉर्कर किंग टी नटराजन हैं। अब उनके खाते में 11 मैचों में 18 विकेट हैं। 9वें और 10वें स्थान पर क्रमशरू आंद्रे रसेल और आवेश खान ने जगह बना ली है। दोनों के खाते में 17-17 विकेट हैं।

Related Articles