
दुबई/बिच्छू डॉट कॉम। टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद एक बार फिर इस बात को लेकर कयास शुरू हो गए हैं कि क्या भविष्य में भारत पाक एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला भी खेल सकते हैं….. बीसीसीआई चीफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा भी चाहते हैं कि दोनों देश एक बार फिर क्रिकेट खोलें…. लेकिन गांगुली ने साफ कर दिया है कि हम चाहते हुए भी यह नहीं कर सकते।टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इस बार पाकिस्तान ने पहली बार भारत के खिलाफ अपनी अब तक के वर्ल्ड कप इतिहास की इकलौती जीत दर्ज की थी. एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज शुरू होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण साल 2012 के बाद से कोई भी बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज की शुरुआत करना पाकिस्तान क्रिकेट चीफ रमीज राजा और मेरे हाथ में नहीं है. खेलों में रिश्ते राजनीति के कारण खराब हुए हैं. शारजाह के इंटरनेशनल बुक मेले में बोलते हुए सौरव गांगुली ने कहा, यह बोर्ड के हाथ में नहीं है. आइसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें एक दूसरे से खेलती हैं. द्विपक्षीय क्रिकेट को सालों से रोक दिया गया है और यह कुछ ऐसा है, जिस पर संबंधित सरकारों को काम करना है. यह रमीज के हाथ में नहीं है और न ही मेरे. सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि खेल मॉडल को राजनीति ने खराब कर दिया है और अभी यह यथास्थिति है और हम इस मुद्दे पर जल्दी में नहीं हैं, क्योंकि हमें अपने घरेलू और स्थानीय क्रिकेट पर ध्यान देना है. बता दें कि भारत ने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. वहीं, पाकिस्तान ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आखिरी बार 2012 में भारत का दौरा किया था. इस दोनों देशों ने पिछले 8 साल से एक दूसरे के साथ कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली है. भारत और पाकिस्तान आईसीसी और एशियाई टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं, लेकिन इसके अलावा दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं हो रहा. दोनों देश लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज से दूर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति भी नहीं है. उनको किसी भी टीम के ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया जाता है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए आईसीसी टूर्नामेंट का इन्तजार करना होता है।