जब वीरू ने मारा छक्का….देखिए…अगर भरोसा है मुझपर तो ही लेना मुझे टीम में….

वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। वीरेंद्र सहवाग का दौर जिसने देखा है वह उनका आज भी जबरिया फैन है……. लेकिन एक राज वीरू ने खुद खोलते हुए बताया है कि एक समय ऐसा भी था जब मेरा बुरा वक्त चल रहा था और मुझे टीम में चयन को लेकर उहापोह की स्थिति थी और मैंने चयनकर्ता को साफ कह दिया था कि मुझपर भरोसा हो तो ही  मुझे टीम में लेना नहीं तो कोई बात नहीं……. आईए आपको बताते हैं वीरू ने कब और किससे कही थी यह बात… विश्व क्रिकेट के विस्फोटक ओपनर में शुमार भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर बुरे वक्त को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि जब वह अच्छी लय में नहीं थे तब कैसे चयनकर्ता से खुद कहा था कि मैच खेलने लायक समझते हैं तो ही टीम में चयन कीजिए। इस बात को सहवाग ने आज तक किसी के साथ साझा नहीं किया था कि धोनी से बात करने के बाद उस वक्त के मुख्य चयनकर्ता ने उनको मौका दिया था। वक्त बदल गया है, मुझे सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन के श्रीकांत ने पूछा था आप क्या करना चाहते हैं। मैंने कहा, अच्छी लय में होने के बाद भी मेरे लिए टीम में कोई जगह नहीं बनती तो इससे ज्यादा मैं और क्या कर सकता हूं। अगर जो आप सोचते हैं कि मैं सारे मैच खेल सकता हूं तभी मुझे टीम में चुनिए, वर्ना मुझे मत रखिए। इसके बाद धोनी के साथ श्रीकांत ने एशिया कप से पहले कुछ बात की थी। धोनी ने कहा था, वीरू पा आप खेलेंगे। इसके बाद मैंने काफी सारी क्रिकेट खेली लेकिन इस बात को मैंने किसी के भी साथ साझा नहीं की थी क्योंकि मुझे क्या करना है ये पता था। सहवाग ने कहा हर एक खिलाड़ी आलोचना पर अलग तरह से प्रतिक्रिया देता है। उन्होंने कहा, कुछ लोग आलोचना को सकारात्मक तरीके से लेते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आलोचना को दिल से लगा लेते हैं। कुछ लोग अपने कान पर हाथ रख लेते हैं, कुछ इसके सलाम करते हैं तो वो अपने तरह से इसे जताते हैं। हर एक का इससे निपटने का अपना तरीका होता है। विराट कोहली काफी ज्यादा आक्रामक और प्रतिक्रिया देने वाले दिखते हैं यह उनका अपना तरीका है। जैसा कि फाफ डु प्लेसिस ने कहा था कि वह इस तरह से प्रतिक्रिया देने की कोशिश करते हैं जिससे की विराट जैसे खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करने की ऊर्जा मिल सके।  

Related Articles