दूसरा क्वालीफायर मैच आज….तो क्या आरसीबी बिना खेले ही बाहर हो जाएगी….?

आरसीबी

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। दो साल तक कोरोना से उहापोह की स्थिति में फंसे आईपीएल पर अब एक और संकट मंडरा रहा है….. यह संकट है प्री मानसून बारिश का…… बारिश के संकेतों के बीच सबसे ज्यादा परेशान रॉयल चैलेंजर्स हैं……. उन्हें यह डर सता रहा है कि कहीं वे बिना खेले ही फायनल की दौड़ से बाहर न हो जाएं… इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में प्लेऑफ में पहुंची चार टीमों में सबसे आखिर में जगह बनाने वाली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स से होना है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली क्वालीफायर 2 में राजस्थान की टीम के खिलाफ खेलेगी जिसे पहले क्वालीफायर में गुजरात से हार मिली थी। एलिमिनेटर को लेकर एक अहम बात है कि अगर जो मुकाबला नहीं खेला जा सका तो बैंगलोर की टीम बिना खेले ही बाहर हो जाएगी। बुधवार, 25 मई को लखनऊ और बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर मुकाबला खेला जाना है। कोलकाता का मौसम पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा है और इस मैच पर बारिश का साया है। बताया जा रहा है कि मैच के दौरान मौसम विभाग की तरफ से बारिश की आशंका जताई गई है। लीग स्टेज में लखनऊ की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थी जबकि बैंगलोर की टीम चौथे नंबर पर रही थी। आईपीएल 2022 के नए नियमों के मुताबिक अगर मौसम या किसी और वजह से मुकाबला नहीं कराया जा सका तो अगले दौर में जाने वाली टीम पर फैसला लीग स्टेज के नतीजों के आधार पर होगा। अगर मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका तो पहले सुपर ओवर से नतीजा निकाले जाने का नियम है। अगर जो मैच में सुपर ओवर भी कराया जाना संभव नहीं हुआ तो लीग स्टेज में जिस टीम के पास ज्यादा अंक होंगे या अंक तालिका में जो टीम उपर रहेगी वह आगे जाएगी। वहीं दूसरी टीम बिना मैच खेले ही बाहर हो जाएगी।

Related Articles