बिच्छू राउंडअप/ऑस्ट्रेलिया में कभी टी-20 सीरीज नहीं हारा भारत, मुकाबला आज

  • रवि खरे
ऑस्ट्रेलिया-भारत

ऑस्ट्रेलिया में कभी टी-20 सीरीज नहीं हारा भारत, मुकाबला आज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा, जिसका टॉस दोपहर 1.15 बजे होगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कभी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है, आज टीम के पास तीसरी बार सीरीज जीतने का मौका है। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इंजरी से उभरने के बाद चौथे टी-20 से वापसी की थी। वे आज का मुकाबला भी खेलेंगे। 5 टी-20 की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पहला मैच बेनतीजा रहा था। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक 36 टी-20 खेले गए। 22 में भारत और महज 12 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया में दोनों ने 16 मैच खेले, 9 में भारत और 5 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। भारत ने तीसरे और चौथे मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। टी-20 सीरीज के सभी मैचों में भारत को अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई है। वे 4 मुकाबलों में 159.09 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बना चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती 5 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज बने हुए हैं। प्लेइंग-11 में बदलाव होने की संभावना कम ही है। एक्सपेरिमेंट के लिए शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन से ओपनिंग कराई जा सकती है। शुभमन को आराम दिया जा सकता है।

इस्तांबुल की अदालत ने इजराइली पीएम के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
तुर्किये के इस्तांबुल मुख्य अभियोजक कार्यालय ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत 37 लोगों के खिलाफ जनसंहार के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। इन आरोपों का संबंध गाजा में चल रहे युद्ध से है, जिसे इजराइल ने अक्टूबर 2023 में हमास के हमलों के बाद शुरू किया था। इस्तांबुल अभियोजन कार्यालय के बयान के मुताबिक, जिन लोगों पर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, उनमें इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज, आईडीएफ के चीफ ऑफ स्टाफ एयाल जमीर, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बेन-गवीर के शामिल हैं। तुर्किये के अभियोजकों ने दावा किया है कि इजराइल गाजा में नागरिकों को जानबूझकर निशाना बना रहा है, और यह कार्रवाई जनसंहार की श्रेणी में आती है। उन्होंने 17 अक्तूबर 2023 की अल-अहली बैपटिस्ट हॉस्पिटल की घटना को भी अपने आरोपों का हिस्सा बनाया है। हालांकि, इस्राइल और अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने बाद में यह निष्कर्ष निकाला था कि यह विस्फोट फलस्तीनी आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद के रॉकेट की विफल लॉन्चिंग से हुआ था, न कि इजराइल के हमले से।

मेलिसा से प्रभावित देशों को भारत की बड़ी मदद, कहा- हम नहीं भूलेंगे ये समर्थन
कैरेबियाई तूफान मेलिसा से हुई भारी तबाही के बाद क्यूबा और जमैका ने भारत द्वारा दी गई मानवीय सहायता और राहत सामग्री के लिए गहरी कृतज्ञता जताई है। दोनों देशों के नेताओं और विदेश मंत्रालयों ने भारत की समय पर की गई चिकित्सा और मानवीय मदद को सच्ची दोस्ती और वैश्विक एकता का प्रतीक बताया है। क्यूबा में भारत के राजदूत और वहां के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर संदेश साझा करते हुए लिखा हम भारत सरकार, भारतीय वायुसेना और भारतीय जनता का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने तूफान मेलिसा से प्रभावित क्षेत्रों के लिए चिकित्सा सामग्री, उपकरण और दो भीष्म अस्पताल दान किए। भारतीय दूतावास, हवाना ने जानकारी दी कि भारतीय वायुसेना के विशेष विमान ष्ट-17 से लगभग 20 टन राहत सामग्री क्यूबा और जमैका पहुंचाई गई। इस राहत सामग्री में भीष्म मेडिकल ट्रॉमा यूनिट, बिजली जनरेटर, टेंट, सोलर लैंप, बिस्तर, किचन और हाइजीन किट शामिल हैं। दूतावास ने कहा कि भारत की यह सहायता वसुधैव कुटुम्बकम- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की भावना से प्रेरित है। हमारे लोग इस समर्थन को हमेशा याद रखेंगे, जैसे हमने वैक्सीन मैत्री को याद रखा।


ट्रंप का संदेश: बीमारी वाले लोगों को नहीं मिलेगा अमेरिका का वीजा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशासन ने अपनी वीजा नीति को लेकर नया नियम जारी किया है। इसके तहत कुछ बीमारियों से पीडि़त विदेशी नागरिकों को अब अमेरिका में वीजा नहीं मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर, मोटापा और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों को वीजा देने से मना किया जा सकता है। कारण है ट्रंप प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार की बीमारी से पीडि़त व्यक्ति भविष्य में सरकारी सहायता (पब्लिक बेनिफिट) पर निर्भर हो सकते हैं। यह कदम इसलिए उठाया गया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से भेजे गए एक गुप्त संदेश (केबल) में वीजा अधिकारियों से कहा गया है कि वे आवेदनकर्ताओं की स्वास्थ्य स्थिति का गहराई से आकलन करें।

Related Articles