37 साल पुरानी इनाम में मिली ऑडी 100 को देखकर भावुक हो गए रवि शास्त्री…

 रवि शास्त्री

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। वह दौर ही अलग था, तब टीम इंडिया का टूर्नामेंट के फाइनल में  पहुंचना ही जीतने के बराबर माना जाता था लेकिन जब भारतीय टीम ने 1985 में पाकिस्तान को रौंदकर एक चैम्पियनशिप जीती और शास्त्री को एक ऑडी कार ईनाम में मिली तो सब शास्त्री के और शास्त्री कार के दीवाने हो गए थे….. आज 37 सालों बाद रवि शास्त्री को जब उनकी वही ऑडी उसी पुराने लुक में नजर आई तो वे बेहद भावुक हो गए….. आईए आपको बताते हैं इस रिक्रिएशन का नजारा कहां और कैसे देखा गया। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और हेड कोच रवि शास्त्री  ने अपनी उस रिस्टोर ऑडी कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो उन्होंने वर्ल्ड चौम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट 1985 में जीती थी। अपनी इस ऑडी 100 कार को वापस 37 साल पुराने लुक में देखकर शास्त्री भावुक हो गए और उन्होंने इसे फैन्स के साथ शेयर भी किया है। सुपर कार क्लब ऑफ इंडिया ने इस इनामी ऑडी कार को रिस्टोर किया है। यानी कि कार को वापस उसी लुक में लाया गया है जैसी ये 1985 में थी जब शास्त्री को पहली बार मिली थी। गौतम सिंघानिया ने इस विंटेज ऑडी 100 कार को पूर्व हेड कोच शास्त्री को सौंपी। शास्त्री ने अब एक बार फिर से अपनी उसी कार को देखकर 37 साल पुरानी यादों को फिर से ताजा किया है। उन्होंने अपने ट्विटर रिस्टोर कार की कुछ फोटो पोस्ट की है। उन्होंने कहा, सबकुछ वैसा है जैसा पहले दिन (1985) में था। मैं ऑडी कार चलाता हूं और और इस कार को रिस्टोर देखना इमोशनल पल है। यह देश की संपत्ति है। शास्त्री करीब 10 साल बाद अपनी इस ऑडी कार को देख रहे हैं। भारतीय टीम ने 1983 में वर्ल्ड कप जीतने के दो साल बाद सुनील गावस्कर की कप्तानी में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड  में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को आठ विकेट से रौंदकर वर्ल्ड चौम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट 1985 का खिताब जीता था। इस पूरे टूर्नामेंट में शास्त्री ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 45.50 की औसत से 182 रन बनाने के साथ साथ 8 विकेट भी चटकाए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में ।नकप 100 ब्ंत मिली थी। इस कार को भारत लाने में कुछ समस्याएं आ रही थी। लेकिन फिर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने टैक्स माफ करने का बड़ा निर्णय लिया था ताकि ये कार भारत लाई जा सके।

Related Articles