कप्तानी के टेस्ट में राहुल हुए फेल……किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा….

केएल राहुल

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  टीम इंडिया में इन दिनों मैदान के भीतर और बाहर दोनों जगह एक खेल चल रहा है…… मैदान में जहां टीम इंडिया की दुर्गति जारी है वहीं मैदान के बाहर हर कोई इस बात को साबित करने पर लगा है कि उससे अच्छा कप्तान टीम इंडिया को मिल ही नहीं सकता। कप्तान बनने के लिए पहली परीक्षा केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में देनी पड़ी है जिसमें फिलहाल उन्हें पराजय मिली है आगे आगे देखिए होता है क्या…… लेकिन यह भी जान लीजिए कि कप्तान साहब हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद उम्मीद थी कि टीम इंडिया वनडे सीरीज में जीत से आगाज करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पार्ल में हुए पहले वनडे में मेजबान टीम ने भारत को 31 रन से हरा दिया. जीत के लिए मिले 297 रन के टारगेट का पीछा करते हुए शिखर धवन विराट कोहली  और शार्दुल ठाकुर के अर्धशतक के बावजूद टीम इंडिया 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना सकी. यह बतौर कप्तान केएल राहुल  का पहला वनडे था. लेकिन वो अपने पहले इम्तिहान में फेल रहे और इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मैच के बाद केएल राहुल ने टीम इंडिया की हार की दो बड़ी वजह बताई. एक मिडिल ओवर में निरंतर अंतराल पर विकेट ना ले पाना और दूसरी बल्लेबाजी के दौरान मिडिल ओवर में बड़ी पार्टनरशिप ना कर पाना. केएल राहुल  ने कहा, “कुल मिलाकर मुकाबला अच्छा था. हमें इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिला. हमने मैच में अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन मिडिल ओवर में हम विकेट नहीं निकाल पाए. यह हम पर भारी पड़ा. हमें देखना होगा कि आगे हम कैसे बीच के ओवर में विकेट लेते हैं और विपक्षी टीम को रोकते हैं.” केएल राहुल ने कहा, “हम मिडिल ऑर्डर रन नहीं बना पाए. हम मैच के पहले 20-25 ओवर तक बराबरी पर थे. मैंने सोचा था कि हम इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लेंगे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और अहम मौकों पर विकेट हासिल किए और इसके बाद हम वापसी नहीं कर पाए.” ऋषभ पंत (16), श्रेयस अय्यर (17) और वेंकटेश अय्यर (2) रन बल्ले से बड़ा योगदान नहीं दे पाए. विकेट से जुड़े सवाल पर भारतीय कप्तान ने कहा, “मैंने 20 वें ओवर के बाद बल्लेबाजी नहीं की, मुझे नहीं पता कि इसके बाद विकेट बहुत ज्यादा बदल गया. विराट और शिखर ने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था. लेकिन शुरुआत में आपको कुछ वक्त विकेट पर बिताना होगा. लेकिन दुर्भाग्य से हम पार्टनरशिप नहीं कर पाए. “उन्होंने (दक्षिण अफ्रीका) वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव डाला और हम बीच के ओवर में विकेट नहीं ले पाए. हमने मैच में 20 रन अतिरिक्त दिए. हमें बीच के ओवर में पार्टनरशिप की जरूरत थी. जो हम नहीं कर पाए.” राहुल ने यह भी कहा कि टीम ने कुछ वक्त से वनडे क्रिकेट नहीं खेला. लेकिन उनके दिमाग में 2023 का विश्व कप है. ऐसे में बेस्ट-11 तैयार करने की कोशिश करते रहेंगे. हम गलतियां करेंगे. लेकिन हमारी कोशिश उनसे सीखने की होगी।

Related Articles