पुंगनी तारा ने एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन में जीता रजत

नई दिल्ली। भारतीय भारोत्तोलक पुंगनी तारा ने शुक्रवार को एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में युवा लड़कियों के 44 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। तारा ने टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 141 किग्रा (60 किग्रा+81 किग्रा) वजन उठाया। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 81 किग्रा के वजन के साथ स्वर्ण पदक जीता। महाद्वीपीय, विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भारोत्तोलन के लिए अलग-अलग पदक दिए जाते हैं।

Related Articles