रमीज राजा के किस बयान को लेकर उड़ रहा मजाक…..कनेरिया ने कहा…… पीसीबी में इतनी हिम्मत नहीं है……?

रमीज राजा

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज रजा के एक बयान को लेकर जहां उनके खूब मीम बन रहे हैं वहीं पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने तो यहां तक कह दिया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इतनी हिम्मत ही नहीं है कि वह विश्वकप का बहिष्कार कर दे। मामला रमीज रजा के उस बयान से जुड़ा है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि भारत एशिया कप में पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान टीम भी इंडिया में होने वाले विश्वकप का बहिष्कार कर देगी। बस इसके बाद तो मीम्स की बाढ़ सी लग गयी है और तो और……. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान में इतनी हिम्मत ही नहीं है कि वह आईसीसी के टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दे। दानिश कनेरिया ने अपनी राय देते हुए कहा, “पीसीबी के अंदर इतनी हिम्मत ही नहीं है कि वह आईसीसी के किसी भी इवेंट का बहिष्कार कर सके. वहीं दूसरी तरफ भारत को इस बात से कोई फर्क ही नहीं पड़ता है कि पाकिस्तान उनके यहां खेलने के लिए जाएगा या नहीं. उनके पास पैसा कमाने के लिए बहुत ही बड़ा बाजार है. वर्ल्ड कप के लिए अगर पाकिस्तान की टीम भारत नहीं जाती है तो उनके उपर इसका बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है.” “पाकिस्तान की टीम आखिर में भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए जाएगी. आधिकारी कहेंगे कि उनके उपर आईसीसी की तरफ से दबाव है तो जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं. अगर जो पाकिस्तान बार बार ऐसे आईसीसी इवेंट में नहीं खेलने की बात करेगा, इससे उसके उपर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ेगा.” एशिया कप को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ किया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान में टूर्नामेंट खेलने नहीं जाएगी. इसे पाकिस्तान के बाहर कहीं कराए जाने पर विचार किया जाएगा. कनेरिया ने इस पर कहा, “अभी तो एशिया कप में काफी वक्त बचा है. तब तक दोनों देशों के बीच सभी चीजें सही होगी या नहीं इसे नहीं कह सकते. इस बात का पता नहीं है कि तब हालात कैसे रहने वाले हैं. ऐसा भी संभव है कि भारत के साथ बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से मना कर दे.”

Related Articles