न वनडे में चले न टी 20 में….बस रन लुटाते रहे….अब खतरे में है आवेश का करियर…

आवेश खान

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  टीम इंडिया में अगर किसी क्रिकेटर को मौका मिल जाए तो यह उसके लिए किस्मत की ही बात है…… लेकिन लगातार मौके मिलने के बाद भी अगर कोई खिलाड़ी अपने चयन को सार्थक न कर पाए तो उसका कॅरियर कोई नहीं बचा सकता। जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान की……. वेस्टइंडीज में इस खिलाड़ी को मौके मिले लेकिन न तो वह इन्हें एकदिनी में भुना पाया और न ही टी20 में…… अब शायद ही आवेश को मौका मिले…….. लोग कह रहे हैं आवेश का करियर खत्म……? वेस्टइंडीज  के खिलाफ खेली जा रही 5मैचों की टी20 सीरीज टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है. टीम इंडिया को इसी महीने एशिया कप खेलना है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास टीम में जगह बनाने का ये आखिरी मौका है, लेकिन ये युवा तेज गेंदबाज इन मौकों को लगातार बर्बाद कर रहा है. इस खिलाड़ी को अब सीरीज के बचे मैचों में प्लेइंग 11 से भी बाहर बैठना पड़ सकता है. ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज में पूरी तरह फ्लॉप रहा है. वेस्टइंडीज  के खिलाफ खेले गए अभी तक इन तीन टी20 मैचों में एक ही ऐसा भारतीय गेंदबाज है जिसने 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. ये तेज गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि आवेश खान  हैं. आवेश खान  इस सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप नजर आए हैं. उनका ये प्रदर्शन अब बड़ी टेंशन बनने वाला है. वह इस दौरे पर विकेट लेने के लिए जूझ रहे हैं और खूब रन लूटा रहे हैं. आवेश खान वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी रन बचाने में नाकाम रहे हैं. आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 15.66 की इकॉनमी से 47 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया. आवेश खान  इस मैच के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. वहीं इस सीरीज में वह अभी तक खेले दो मैचों में 14.62 की इकॉनमी से 78 रन खर्च कर चुके हैं और 1 ही विकेट हासिल किया है. आवेश खान  ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ही अपना वनडे डेब्यू किया था, लेकिन वे इस मैच में काफी महंगे साबित हुए. आवेश खान  ने इस मैच में 6 ओवर गेंदबाजी करते हुए 9.00 की इकॉनमी से 54 रन खर्च किए. आवेश खान इस दौरे पर अभी तक कुल तीन मैच खेल चुके हैं और 1 विकेट ही चटकाने में कामयाब रहे हैं. आवेश का ये खराब प्रदर्शन आने वाले मैचों में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकता है।

Related Articles