नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। इस बार आईपीएल में जिस टीम की सबसे ज्यादा दुर्गति हो रही है वह है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही मुंबई इंडियंस……. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि चैंपियन टीम लगातार छह मैच हार गयी है…. जो आता है वही एमआई को धोकर चला जाता है…. लेकिन रोहित के हौसले अब भी बुलंद हैं….. वे कह रहे हैं……. हां हम हारे हैं लेकिन दुनिया अभी खत्म नहीं हुई है…. हम वापसी करेंगे….. आपको बतादें कि अब बचे हुए आठ मैचों में मुंबई की टीम को हर मैच जीतना होगा अगर वह प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चाहती है तो। कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ मिली हार के बाद खुद की कमियां गिनाई, लेकिन साथ ही कहा कि यहां दुनिया खत्म नहीं हो जाती। हम पहले भी वापसी कर चुके हैं और हम फिर से वापसी करेंगे। रोहित ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ मिली 18 रनों से हार के बाद कहा, श्मैं किसी एक बात को प्वॉइंट आउट नहीं कर सकता, जब आप इस तरह का बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरते हैं, तो आपको साझेदारी की जरूरत होती है, हम ऐसा नहीं कर पाए। इसके पीछे कोई खास कारण नहीं है, हम टीम को किसी भी खिलाड़ी से आगे रखते हैं। हम जसप्रीत बुमराह को बाद के ओवरों के लिए बचा कर रखते हैं, लेकिन यह रणनीति हमारे लिए काम नहीं कर रही है। उसने शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन बाकी गेंदबाजों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी। रोहित ने आगे कहा, हम छह मैच हार चुके हैं और इस पर काम कर रहे हैं कि हमारा सही कॉम्बिनेशन क्या होना चाहिए। हम कोशिश कर रहे हैं कि अपने बेस्ट प्लेइंग ग्प् कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरें। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं कि टीम को मुझसे जो उम्मीदें हैं उस पर खरा नहीं उतर पा रहा हूं। लेकिन मैं खुद को बैक करूंगा और मैदान पर जाकर अपने खेल का मजा लूंगा, जो मैं पिछले कई सालों से करता आ रहा हूं। यह जरूरी है कि हम आगे की ओर बढ़ें, यहां दुनिया खत्म नहीं हो जाती। हम पहले भी वापसी कर चुके हैं और हम फिर से वापसी करेंगे।
17/04/2022
0
202
Less than a minute
You can share this post!