
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। अपने खेल के दम पर अर्जेंटीना को 36 साल बाद खिताब दिलाने वाले विश्व प्रसिद्ध फुटबालर जियोनल मेसी की कुल कमाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। मेसी की कमाई 51 अरब के लगभग है…… जानकारों का कहना है कि इतना तो कई देशों का बजट भी नहीं है। आईए आपको बताते हैं मेसी फुटबाल से कितना कमाते हैं। आपको बता दें कि मेसी मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं. वह पहले बार्सिलोना का प्रतिनिधित्व करते थे, लेकिन अगस्त 2021 में उन्होंने पेरिस सेंट-जर्मेन का हाथ थाम लिया. इस फुटबॉल क्लब से करार के तौर पर मेसी को काफी बड़ी रकम मिली और उनकी नेट-वर्थ में भी इजाफा हुआ. अगर मेसी की कुल संपत्ति को देखा जाए तो यह लगभग अरबों में है. उनके कई देशों में आलीशान घर हैं. मेसी के पास केवल फुटबॉल मैचों से ही नहीं, बल्कि कई जरियों से कमाई आती है. इसमें उनके बड़े ब्रांड के साथ करार, फैन इंटरेक्शन ऐप और अपना ड्रेस स्टोर भी है. इतना ही नहीं, वह जब किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो वहां से भी बड़ी कमाई उन्हें होती है. उनका अपना स्टोर मेसी स्टोर भी चलता है. अर्जेंटीना में जन्मे इस दिग्गज का जब बार्सिलोना के साथ करार खत्म हुआ, तब तक मेसी की स्पॉन्सरशिप से कुल कमाई करीब 1.3 बिलियन डॉलर थी. उन्होंने अनुमानित 900 मिलियन डॉलर सैलरी के अलावा एंडोर्समेंट सौदों से अब तक 400 मिलियन डॉलर कमाए हैं. उनकी नेट वर्थ की बात की जाए तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह 620 मिलियन डॉलर (करीब 51 अरब रुपये) है. मेसी की जितनी नेट वर्थ है, उतना कई देशों का कुल सालाना बजट होता है. फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ियों की साल 2022 की लिस्ट में भी मेसी का नाम टॉपर्स में था. इसके मुताबिक, उन्हें 2022 में 130 मिलियन डॉलर की कमाई हुई. अगर मेसी की कुल नेट-वर्थ की बात की जाए तो यह कोमोरोस, गांबिया, सेशेल्स और चाड के कुल सालाना बजट से भी ज्यादा है. यही नहीं, सोमालिया, बरमुडा जैसे देश भी करीब-करीब मेसी की नेट-वर्थ के बराबर ही सालाना बजट रखते हैं ।