जापान मास्टर्स में लक्ष्य की धमाकेदार जीत

लक्ष्य

टोक्यो। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने गुरुवार को जापान के कुमामोटो में चल रहे कुमामोटो मास्टर्स जापान के पुरुष एकल वर्ग में शानदार जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को सीधे सेटों में 21-13, 21-11 से मात दी। यह मुकाबला सिर्फ 39 मिनट चला, जिसमें लक्ष्य ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा।

पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच शुरुआती दौर में कड़ी टक्कर देखने को मिली। लक्ष्य ने 8-5 की बढ़त बनाई, हालांकि तेह ने वापसी करते हुए 10-9 से बढ़त ले ली। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार लय पकड़ते हुए ब्रेक तक 11-10 से बढ़त हासिल की। इसके बाद लक्ष्य ने लगातार 7 अंक लेकर पहला गेम आसानी से अपने नाम किया।

दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ने पूरी तरह दबदबा दिखाया। उन्होंने शुरुआत में ही 5-0 की बढ़त बनाते हुए तेह को कोई मौका नहीं दिया। इंटरवल तक स्कोर 11-3 हो चुका था। इसके बाद लक्ष्य ने लगातार सटीक शॉट्स के साथ मुकाबले को अपने पक्ष में खत्म किया। क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य सेन का सामना सिंगापुर के ही पूर्व विश्व चैंपियन लो कियान यू से होगा। दोनों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में भारत के एचएस प्रणय डेनमार्क के रास्मस जेम्के से भिड़ेंगे।

Related Articles