कोहली भाई….करियर बचाना है तो छह महीने का ब्रेक ले लो…

विराट कोहली

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम।  इन दिनों सबसे ज्यादा खराब दौर से अगर कोई क्रिकेटर गुजर रहा है तो वे हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली….. उनके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है…. बल्ला खामोश है और चारों ओर से मिल रही आलोचनाओं के बाद लगता है विराट का करियर ही दांव पर लग गया है लेकिन दुनिया भर के क्रिकेटर चाहते और जानते हैं कि विराट अभी छह साल से भी ज्यादा क्रिकेट खेल सकते हैं इसलिए उन्हें सलाह दे रहे हैं कॅरियर बचाना है तो छह माह का ब्रेक ले लो……… कौन है वे क्रिकेटर जिन्होंने कोहली को दी है यह सलाह……. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर अपनी बात कही है। पीटरसन को लगता है कि विराट फॉर्म में वापसी जरूर करेंगे और यह सिर्फ समय की बात है। इसके साथ ही उन्होंने माना कि विराट को क्रिकेट से कम से कम छह महीने का ब्रेक लेना चाहिए और तरोताजा होकर मैदान पर लौटना चाहिए। पीटरसन के अलावा टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी ऐसा कहा है। रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, विराट कोहली को ब्रेक की जरूरत है क्योंकि उनमें अभी छह-साल का क्रिकेट बचा है और आप क्रिकेट में इस तरह के खिलाड़ी को खोना नहीं चाहते हैं। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, दुनिया में एक-दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस दौर से गुजर रहे हैं। इस पर पीटरसन ने कहा, 100 फीसदी रवि शास्त्री सही कह रहे हैं। इस खिलाड़ी को काफी चीजों से डील करना पड़ा है, शादी से लेकर बच्चे तक, उनकी निजी जिंदगी पर मीडिया की टिप्पणी, वह इस समय सबसे बड़े स्टार हैं। पीटरसन ने आगे कहा, विराट कोहली को छह महीने के लिए ब्रेक लेना चाहिए। सोशल मीडिया को बंद करना चाहिए और फिर से तरोताजा होकर मैदान पर लौटना चाहिए। जब फिर से स्टेडियम भरेंगे, आप उनको टीम में आने वाले 12, 24 या 36 महीने के लिए टीम में बने रहने की गारंटी दीजिए। विराट लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लखनऊ सुपरजायन्ट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में वह गोल्डन डक का शिकार हुए।

Related Articles