आईपीएल का पहला क्वालीफायर आज……दिलचस्प होगा यह देखना कि किसमें कितना है दम….

आईपीएल 2022 क्वालीफायर 1

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। लंबे समय से चल रहे आईपीएल में आखिरकार अब वह घड़ी भी आ गयी है जब चार टीमों के बीच यह द्वंद सिमट गया है और उनमें से पहले क्वालीफायर के लिए आज यानी मंगलवार को पहला मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से होगा…….. गुजरात और राजस्थान की इन टीमों में यूं तो तमाम धुरंधर है जो मैच विनर साबित हो सकते हैं लेकिन हम आपको बताते हैं कि कौन होंगे वो स्टार जिनके दम पर यह टीमें खिताब जीतने का सपना देख रही हैं। 2011 से जब से प्लेआफ शुरू हुआ है तब से पहली बार राजस्थान की टीम ने टाप दो में फिनिश किया है जबकि गुजरात के लिए यह आइपीएल का पहला सीजन है जो उसके लिए अच्छी बात है क्योंकि उसे इस दबाव के बारे में कुछ नहीं पता। इस सीजन में गुजरात टीम की बात करें तो ओपनिंग जोड़ी को छोड़कर उसने कभी भी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया है और यही इस टीम की सफलता का राज है। इस मैच में भी कम उम्मीद ही है कि टीम ज्यादा बदलाव करे।गुजरात की ओपनिंग जोड़ी- रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल के रूप में टीम के पास ओपनिंग जोड़ी है। पिछले मैच में साहा ने जरूर 31 रनों की पारी खेली थी लेकिन शुभमन गिल के बल्ले से रन न निकलना टीम के लिए चिंता का विषय है। गुजरात के खिलाफ बड़े मैच में दोनों के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।गुजरात का मध्यक्रम- कप्तान हार्दिक पांड्या मध्यक्रम में टीम की जान हैं। इसके अलावा डेविड मिलर, मैथ्यू वेड और राहुल तेवतिया पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने और मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी। तेवतिया गुजरात के लिए पहले भी मैचों को फिनिश करते रहे हैं।गुजरात की गेंदबाजी- मोहम्मद शमी, लाकी फर्ग्यूसन और यश दयाल के रूप में टीम के पास तीन बेहतरीन तेज गेंदबाज है। शमी के ऊपर टीम को पावरप्ले में विकेट दिलाने की जिम्मेदारी होगी। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो राशिद खान और साई किशोर के रूप में टीम के पास दो गेंदबाज हैं। राशिद खान के प्रदर्शन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा कि टीम यहां से सीधे फाइनल में जाती है या फिर उसे दूसरी क्वालीफायर खेलना पड़ता है।
गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन-रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लाकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।दूसरी तरफ राजस्थान की बात करें तो आरेंज कैप की सूची में टाप पर चल रहे जोस बटलर का पिछले कुछ मैचों में रन न बना पाना टीम के लिए चिंता का विषय है। इस मैच में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद राजस्थान की टीम को होगी।राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी- यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के रूप में टीम के पास बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले दो मैचों में बटलर की अनुपस्थिति में जायसवाल ने अच्छा काम किया है और टीम को जीत मिली है। लेकिन इस बड़े मैच में बटलर से टीम को बड़ी और आकर्षक पारी की उम्मीद होगी।मध्यक्रम में राजस्थान- राजस्थान के मध्यक्रम की बात करें तो सजू सैमसन के अलावा देवदत्त पाडिक्कल, रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन के रूप में टीम के पास अच्छी-खासी बल्लेबाजी है। टीम में शिमरोन हेटमायर के रूप में एक बेहतरीन फिनिशर है।राजस्थान की गेंदबाजी- गेंदबाजी में भी टीम मजबूत नजर आती है। ट्रेंट बोल्ट के रूप में टीम के पास ऐसा गेंदबाज है जो शुरुआती ओवरों में किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा डेथ ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मेकाय शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो टीम में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की जोड़ी है।
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन-यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैककॉय, प्रसिद्ध कृष्णा।

Related Articles