
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल हो या टीम इंडिया एक समय रैना धोनी की जोड़ी का बोलबाला था लेकिन अब जबकि रैना सीएसके का हिस्सा नहीं हैं तो एक नयी जोड़ी सामने आने की उम्मीद है यह है हार्दिक और रैना की…. खबरों की मानें तो हार्दिक को कप्तान घोषित कर चुकी अहमदाबाद की नयी फ्रेंचाईजी अब रैना को खरीदने वाली है…. इतना ही नहीं उन्हें वह कप्तानी भी सौंप सकती है। आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद टाइटंस आईपीएल नीलामी में बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए तैयार है। टीम ने नीलामी से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अफगानिस्तानी लेग स्पिनर राशिद खान को रिटेन किया है। पांड्या इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए जबकि गिल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेल रहे थे। वहीं, राशिद सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। नीलामी में फ्रेंचाइजी की नजरें अब सुरेश रैना पर टिकी हुई है। रैना इससे पहले, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। लेकिन चार बार की चैंपियन चेन्नई ने रैना को रिटेन नहीं किया। अहमदाबाद टाइटंस ने लीग के अपने सीजन में पांड्या को कप्तानी सौंपने का फैसला किया है। हालांकि पांड्या पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं और ऐसे में अगर वह लीग के 15वें सीजन में भी नहीं खेलते हैं तो फिर टाइटंस के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती है। हालांकि फ्रेंचाइजी ने उससे पहले ही इस समस्या का समाधान निकालने का आइडिया चुन लिया है। टाइटंस की नजरें 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद की टीम रैना को इसलिए नीलामी में खरीदना चाहती है ताकि अगर पांड्या कप्तानी के लिए फिट नहीं बैठते हैं तो फिर रैना को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। अहमदाबाद साथ ही रैना को अपने साथ जोड़कर उनके आईपीएल अनुभव का भी इस्तेमाल करना चाहती है। आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रैना तीसरे नंबर पर है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 205 मैचों में 32.51 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं। उनमे नाम एक शतक और 39 अर्धशतक दर्ज है। इस दौरान उन्होंने अब तक 506 चौके और 203 छक्के लगाए हैं।