आईपीएल: केकेआर और आरसीबी का मैच स्थगित

आईपीएल

बिच्छू डॉट कॉम। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच खेला जाना था। इस मैच को स्थगित कर दिया गया है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। यह मैच 3 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाना था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है। आरसीबी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘केकेआर और आरसीबी के बीच आज खेला जाने वाला मैच बीसीसीआई द्वारा रिशेड्यूल कर दिया गया है। वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल सेफ्टी गाइडलाइन्स को देखते हुए यह फैसला लिया गया। हम वरुण और संदीप के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

आईपीएल की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘दोनों खिलाड़ियों को बाकी टीम से अलग आइसोलेट कर दिया गया है और मेडिकल टीम लगातार उनके संपर्क में है और उनकी हेल्थ पर नजर बनाए रखी है।’ इसको लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर से भी आधिकारिक बयान जारी किया गया है। आईपीएल का आयोजन बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में हो रहा है। अभी तक आईपीएल के 29 मैच खेले जा चुके हैं और किसी भी मैच के आयोजन में किसी तरह की रुकावट नहीं आई है। आरसीबी सात मैच खेल चुका है और पांच जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं केकेआर की बात करें तो सात मैचों में उसके खाते में महज दो जीत हैं और यह टीम प्वॉइंट टेबल में सातवें पायदान पर है।

Related Articles