विश्व कप क्वालिफायर के दूसरे राउंड में भारत ने जीत से की शुरुआत

भारतीय टीम

कुवैत सिटी। फीफा विश्व कप 2026 क्वालिफायर के दूसरे राउंड में भारतीय टीम ने जीत से शुरुआत की। उसने कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कुवैत को 1-0 से हरा दिया। पहले हाफ में मैच 0-0 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद दूसरे हाफ में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और कुवैत पर लगातार दबाव बनाए रखा। मनवीर सिंह ने 75वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मैच में कोई गोल नहीं हुआ।

विश्व कप 2026 क्वालिफायर का दूसरा राउंड एएफसी एशियन कप 2027 के लिहाज से भी काफी अहम है। अंक तालिका में शीर्ष दो पर रहने वाली टीम सीधे एएफसी एशियन कप 2027 में पहुंच जाएगी। भारत ने मैच में जीत के साथ ही तीन अंक हासिल कर लिए और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। कतर ने अफगानिस्तान को हराकर भी तीन अंक हासिल किए हैं। वह बेहतर गोल अंतर के आधार पर अंक तालिका में शीर्ष पर है। कतर ने ग्रुप के अन्य मैच में गुरुवार को अफगानिस्तान को 8-1 से हराया।

भारत और कुवैत के बीच यह छठा मुकाबला था। भारत ने उसे दूसरी बार हराया है। कुवैत को भी दो बार जीत मिली है और दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। भारत विश्व कप 2026 क्वालिफायर के दूसरे राउंड में अपना दूसरा मैच 21 नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में कतर के खिलाफ खेलेगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी कठिन होगा।
 
भारत ने इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में सैफ चैंपियनशिप में दो बार कुवैत का सामना किया था। दोनों मैच 1-1 से बराबर रहे थे। भारत ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को हराया था।

Related Articles