
नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। टेस्ट श्रृंखला के बाद दक्षिण अफ्रीका और इंडिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज में कप्तानी को लेकर संशय की स्थिति है…. कारण है रोहित शर्मा का चोटिल होना….. हालांकि बोर्ड ने फिलहाल टीम का चयन टाल रखा है लेकिन कब तक……. अब खबरें हैं कि कप्तानी राहुल को सौंपी जा सकती है तो रोहित की जगह एक हिटर शाहरुख को भी टीम में मौका मिलने की उम्मीद है….. आईए आपको बताते हैं अंदर की पूरी खबर…. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। वनडे टीम अब इस महीने के अंत तक चुनी जा सकती है क्योंकि भारत के वनडे व टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है। टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने से ठीक पहले हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद वह एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी समाप्त होने के तुरंत बाद चयनकर्ताओं के मिलने और टीम चुनने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा लगता है कि रोहित को अभी पूरी तरह फिट होने के लिए कुछ और समय की जरूरत है। इसके अलावा, यह भी पहले बताया गया था कि अगर वह इस वनडे सीरीज को मिस करते हैं, तो केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय मैचों में कप्तानी कर सकते हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने टीम चयन में देरी की खबर की पुष्टि की। उन्होंने यह भी बताया कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वनडे के लिए टीम चयन की बैठक पहले टेस्ट के बाद होगी। यह 30 या 31 दिसंबर को हो सकता है लेकिन बीसीसीआई को अभी अंतिम फैसला लेना बाकी है। रोहित फिट होने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट अन्य चोटों से थोड़ी अलग है। फर्स्ट पोस्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि यह पता चला है कि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। रोहित के बारे में, चयन तिथि के करीब फैसला लिया जाएगा। बीसीसीआइ अधिकारी ने आगे कहा कि जहां तक खिलाड़ियों के चयन का सवाल है, रुतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को चुना जाना तय है, जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी विजय हजारे ट्रॉफी में खराब फार्म के बावजूद वनडे टीम में बरकरार रखा जाएगा। हाल ही में घरेलू एक दिवसीय टूर्नामेंट में अपने हिटिंग कौशल की वजह से शाहरुख खान के नाम पर चर्चा होने की भी संभावना है। वहीं पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद रोहित शर्मा के चुने जाने की भी संभावना है। हालांकि, उन्हें 19 जनवरी को खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले अपनी फिटनेस हासिल करने का मौका दिया जाएगा, जो अभी तीन सप्ताह दूर है।