अंडे का फंडा बताकर कैसे फंस गए विराट कोहली…..

विराट कोहली


नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। विराट कोहली अपनी ही एक गलती के चलते इन दिनों फैंस के निशाने पर हैं…. दरअसल दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में शुमार विराट कोहली ने हाल ही में अपना डाईट चार्ट उजागर किया है…… लेकिन वे इस चार्ट में अंडे का फंडा बताने के चलते आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं…. क्योंकि कुछ दिनों पहले ही  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बार बताया था कि वो 2018 से ही पूरी तरह शाकाहारी बन गए हैं।विराट कोहली. भारतीय क्रिकेट, या फिर यूं कहें कि मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फिट क्रिकेटर. विराट कोहली का डाइट प्लान, उनकी दिनचर्या को हर कोई जानना चाहता है. हर कोई इस पर रिसर्च करता रहता है. हाल में ही इंस्टाग्राम एएमए (आस्क मी एनीथिंग) सेशन में विराट कोहली ने अपने डाइट प्लान पर बहुत सारी बातें बताईं। इस बातचीत के दौरान विराट ने अपना डाइट प्लान बताया. इसमें अंडा भी शामिल था. बस इसी अंडे की वजह से उनके शाकाहारी होने पर कई लोगों ने सवाल उठा दिए. दरअसल इस सेशन में विराट से उनका डाइट प्लान पूछा गया. विराट कोहली ने खुलकर इसका जवाब दिया. विराट कोहली ने कहा, ”बहुत सारी सब्जियां, कुछ अंडे, दो कप कॉफी, दाल, क्विनोआ, बहुत सारा पालक.”वेस्ट दिल्ली के रहने वाले विराट कोहली ने कई बार बताया है कि वो दिल से बड़े वाले फूडी हैं. लेकिन क्रिकेट की वजह से खुद को फिट रखने के लिए उन्होंने अपने खाने की आदतों को बदल दिया. साल 2019 में विराट कोहली ने कहा था कि वो पूरी तरह से शाकाहारी हो गए हैं. साल 2018 से ही उन्होंने मीट, दूध और अंडा को पूरी तरह से छोड़ दिया है.लेकिन इस ।ड। सेशन में विराट कोहली ने अपने डाइट चार्ट में अंडे का जिक्र किया, तो लोगों के रिएक्शन आने लगे. लोगों ने ट्वीट कर क्या कुछ कहा. देख लीजिए। शैली सिंह ने लिखा-लगता है विराट कोहली शाकाहार को बढ़ावा देने के स्पॉन्सर्ड पब्लिसिटी प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे थे, और अपना डाइट प्लान बताकर लोगों को शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित कर रहे थे, लेकिन चुपके से अंडों को अपनी फिटनेस का राज बता गए। विराट कोहली ने इस सेशन में ये भी बताया कि क्वारंटीन रहने के दौरान उन्हें डोसा खाना बेहद पसंद था. लेकिन वो भी एक सीमित मात्रा में. पूरे दिन में खाने में वो क्या लेते हैं, इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में विराट कोहली ने कहा,”साधारण तरीके से बनाया हुआ भारतीय खाना और कई बार चाइनीज भी. बादाम, प्रोटीन बार और फल.”

Related Articles